- Home
- /
- प्रलंबित विकास कार्य तय समय में...
प्रलंबित विकास कार्य तय समय में पूरा करें
डिजिटल डेस्क, नागपुर। पालकमंत्री डॉ. नितीन राऊत ने नागपुर सुधार प्रन्यास (नासुप्र) के तहत आने वाले प्रलंबित विकास कामों की गति बढ़ाकर उसे तय समय में पूरा करने के निर्देश नासुप्र अधिकारियों को दिए। पालकमंत्री डाॅ. राऊत द्वारा नासुप्र कार्यालय में ली गई बैठक में नासुप्र सभापति मनोज कुमार सूर्यवंशी, महाव्यवस्थापक निशिकांत सुके, विभागीय अभियंता लीना उपाध्याय, कार्यकारी अभियंता एस. एम. पोहेकर, विभागीय अधिकारी पंकज आंभोरकर समेत वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। पालकमंत्री डाॅ. राऊत ने सभी प्रलंबित कामों की गति बढ़ाकर इसे तय समय में पूरा करने के निर्देश दिए।
वैशाली नगर स्थित डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर उद्यान के पुनर्निर्माण व सौंदर्यीकरण का प्रेजेंटेशन हुआ। पालकमंत्री ने इसमें कुछ सुधार करने के सुझाव भी दिए। विश्व स्तर पर इसका सौंदर्यीकरण करने के निर्देश दिए। बैठक में इंदोरा क्षेत्र में पट्टा वितरण, पाहुणे लेआउट का आरक्षण हटाने, ताजाबाद परिसर का सौंदर्यीकरण, वांजरी ईंटभट्ठे की जगह, कामठी रोड स्थित डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर कन्वेंशन सेंटर का निर्माणकार्य पूर्ण करने, कांजी हाउस चौक से बारा नल चौक तक का अतिक्रमण हटाने, डब्ल्यूसीएल कार्यालय कबीर नगर चौक से बाजार चौक सीमेंट कांक्रीटीकरण करने, कलमना पुलिस चौकी से वांजरा तक सीमेंट रोड, कोराडी रोड से नारा होकर कलमना तक प्रस्तावित कैनल रोड, उत्तर नागपुर क्षेत्र में डीपीआर तैयार करने, कोराडी में ऊर्जा पार्क विकसित करने आदि मुद्दों पर चर्चा हुई।
Created On :   5 Oct 2021 11:50 AM IST