- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- इन्दौर
- /
- कोरोना से मृत कर्मचारी की बहू को...
कोरोना से मृत कर्मचारी की बहू को अनुकम्पा नियुक्ति "कहानी सच्ची है"!
डिजिटल डेस्क | इन्दौर कोविड के विशेष परिस्थितियों के मददेनजर राज्य शासन की उदार अनुकम्पा नियुक्ति का लाभ मिलना प्रारंभ हो गया है। इसके तहत इंदौर संभाग के बड़वानी जिले में विशेष अनुकम्पा नियुक्ति के तहत बहु को इसका लाभ मिला है। यह प्रदेश का पहला प्रकरण है, जहॉ कोविड की परिस्थतियों के मददेनजर अल्पसमय में ही बहु की अनुकम्पा नियुक्ति हुई है। घटनाक्रम अनुसार श्री भागीरथ यादव सहायक के पद पर आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था मर्यादित बड़वानी में नियमित कर्मचारी के पद पर पदस्थ थे । जिनका कोविड संक्रमण के कारण 11 अप्रैल 2021 को देहान्त हो गया था, साथ ही इनकी पत्नि श्रीमती किरण यादव का देहान्त 17 अप्रैल 2021 एवं पुत्र श्री प्रमोद यादव का भी देहान्त 8 अप्रैल 2021 को हो गया था ।
जिसके कारण इस परिवार में बहु श्रीमती शर्मिला यादव एवं उनके दो पुत्र 6 वर्षीय शिवांस एवं 2 वर्षीय शिवाय ही शेष बचे थे। परिवार की इस विशेष परिस्थिति के मददेनजर बहु श्रीमती शर्मिला यादव ने अनुकम्पा नियुक्ति का आवेदन संचालक मण्डल को सौपा था । चूंकि अनुकम्पा नियुक्ति में पत्नि / पुत्र / अविवाहित पुत्री ही विशेष परिस्थितियों में सम्मिलित हो सकते है। इसके मददेनजर संचालक मण्डल ने मार्गदर्शन चाह, इस पर कलेक्टर ने इस प्रकरण को विशेष प्रकरण मानकर अपनी अनुशंसा सहित आयुक्त सहकारिता एवं पंजीयक सहकारी संस्थाऐं को प्रेषित किया था । जहॉ से इस प्रकरण में बहु को अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करने की सहमति प्राप्त हुई है। कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने सहायक आयुक्त सहकारी संस्थाऐं श्री सुरेश सावले को इस प्रकरण में बहु श्रीमती शर्मिला यादव को अविलम्ब अनुकम्पा नियुक्ति पत्र प्रदान करने के निर्देश दिये है।
Created On :   3 Jun 2021 12:57 PM IST