- Home
- /
- जुआ हारने के बाद पेड़ पर फांसी से...
जुआ हारने के बाद पेड़ पर फांसी से लटककर खुदकुशी
डिजिटल डेस्क, अमरावती। अवैध व्यवसाय पर शिंकजा कसने के लिए विशेष दल द्वारा लगातार छापा मार कार्रवाई की जा रही है। वहीं दूसरी ओर परदे की आड़ में अभी भी कई छोटे मोटे जुआ अड्डे शुरू है। इसी तरह हमेशा नांदगांव खंडेश्वर से जुआ खेलने के लिए रामेश्वर सोनोने नामक व्यक्ति आया करता था। लेकिन जुआ हारने के बाद उस व्यक्ति ने चंद कदमों की दूरी पर खुदकुशी करने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक नांदगांव खंडेश्वर के खंडाला गांव निवासी रामेश्वर मारोतराव सोनोने (41) यह चांदुर रेलवे के किसी होटल में खाना बनाने का काम किया करता था। लेकिन हमेशा उसका अमरावती में आना-जाना लगा रहता था और जब भी वह अमरावती आता तो शुक्रवार बाजार स्थित काफी पुराने जुआ अड्डे पर हमेशा जुआ खेला करता था। हमेशा की तरह वह सोमवार को अमरावती पहंुच फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र के शुक्रवार बाजार स्थित चोरी छीपे चल रहे जुआ अड्डे पर वह जुआ खेलने लगा था। जहां जुए में सारे रुपए हार गया। पश्चात मृतक ने देर रात पुलिस कंट्रोल में फोन भी लगाया था। लेकिन बातचीत नहीं हो पाई। रात 3 बजे के करीब रामेश्वर सोनोने ने उस जुए अड्डे पर समीप मनपा अस्पताल से सटे एक पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटककर खुदकुशी कर ली। जब यह मामला सामने आया तो इसकी जानकारी फ्रेजरपुरा पुलिस को दी गई। पुलिस ने तुरंत घटनास्थल पहंुचकर पंचनामा किया व शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। खुदकुशी की ठोस वजह पता नहीं चल पाया है। इस मामले मंे पुलिस ने फिलहाल आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू की है।
Created On :   21 Dec 2022 4:01 PM IST