- Home
- /
- नए कलेवर में आयुक्त कार्यालय आरंभ
नए कलेवर में आयुक्त कार्यालय आरंभ
डिजिटल डेस्क, अमरावती। महापालिका में मनपा आयुक्त की बैठक व्यवस्था में किए गए बदलाव पर अमल आरंभ हो गया है। प्रशासक तथा मनपा आयुक्त के नए कार्यालय में पहली बैठक हुई। इसके साथ ही नए कार्यालय में कामकाज का आरंभ भी हुआ है।नए कार्यालय का कार्य आज साप्ताहिक बैठक के साथ शुरू किया गया। इस बैठक में आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर सहित समस्त अधिकारी उपस्थित थे. नए आयुक्त कार्यालय में एक विशाल हॉल, अच्छी तरह से सुसज्जित बैठक सुविधाएं, नागरिकों के लिए सुविधाएं और एक आकर्षक डिजाइन है। नगर निगम की आमसभा के लिए भव्य हॉल का निर्माण कार्य चल रहा है और जल्द ही काम पूरा कर लिया जाएगा। इस अवसर पर उपायुक्त भाग्यश्री बोरेकर, उपायुक्त डॉ. सीमा नेताम, राम चव्हाण, मुख्य लेखा अधिकारी हेमंत ठाकरे, नगर अभियंता इकबाल खान, निर्धारक एवं कर संग्रह अधिकारी महेश देशमुख, सहायक आयुक्त योगेश पिठे, भूषण पुसतकर, नंदकिशोर तिखिले, श्रीरंग तायडे, तौसीफ काजी, तकनीकी सलाहकार जीवन सदार, चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विशाल काले, नगर सचिव मदन ताम्बेकर, महिला एवं बाल कल्याण अधिकारी नरेंद्र वानखेड़े, कार्यकारी अभियंता 1 रवींद्र पवार, सिस्टम मैनेजर अमित डेंगरे, शिक्षा अधिकारी डॉ. अब्दुल राजिक आदि मौजूद थे।
Created On :   13 Dec 2022 3:41 PM IST