कलेक्टर ने मेडिकल कॉलेज में व्यवस्थाओ का लिया जायजा मेडिकल कॉलेज एल.एम.ओ. प्लांट का किया अवलोकन!

Collector took stock of arrangements in Medical College, L.M.O., Medical College. Observed the plant!
कलेक्टर ने मेडिकल कॉलेज में व्यवस्थाओ का लिया जायजा मेडिकल कॉलेज एल.एम.ओ. प्लांट का किया अवलोकन!
कलेक्टर ने मेडिकल कॉलेज में व्यवस्थाओ का लिया जायजा मेडिकल कॉलेज एल.एम.ओ. प्लांट का किया अवलोकन!

डिजिटल डेस्क | शहडोल कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ0 सतेन्द्र सिंह ने गत दिवस मेडिकल कॉलेज भ्रमण के दौरान वहां की कोविड-19 मरीजो के व्यवस्थाओ के संबंध में की गई तैयारियो का जायजा लिया। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि, मरीज को तत्काल भर्ती कराया जाए साथ ही व्हील चेयर की व्यवस्था इस प्रकार सुनिश्चित की जाए कि, मरीज को चलना न पड़े। कलेक्टर ने कहा कि, कोविड मरीज के भर्ती मरीजो को बेहतर से बेहतर चिकित्सकीय व्यवस्था मुहैया कराया जाए साथ ही समय-समय पर उनके स्वास्थ्य की मॉनिटरिंग भी चिकित्सक द्वारा की जाए।

कलेक्टर ने मेडिकल कॉलेज एल.एम.ओ. प्लांट का अवलोकन किया। इस दौरान कलेक्टर ने एल.एम.ओ. में लिक्विड आक्सीजन की जानकारी प्राप्त की मेडिकल कॉलेज के ऑक्सीजन प्लांट में लिक्विड ऑक्सीजन भी प्राप्त हो गई है, अभी मेडिकल कॉलेज में 320 मरीज भर्ती हैं जिसमें 65 मरीज एच डी यू, आईसीयू में है तथा जिन की बेहतर स्थिति है उन्हें ऑक्सीजन कंसंट्रेटर वार्ड में रखा गया है। साथ ही मेडिकल कॉलेज में उपलब्ध आक्सीजन सिलेण्डरो की जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर को अवगत कराया गया कि मेडिकल कॉलेज में अभी 525 आक्सीजन सिलेण्डर है जिसमें बैकअप के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर भरकर वार्डो में रखे गए हैं।

कलेक्टर ने कहा कि, एलएमओ में प्रेशर के मददेनजर 200 आक्सीजन सिलेण्डर का वैकअप तैयार रखा जाए जिससे किसी भी आपात स्थिति में उनका उपयोग कर मरीज की जान बचाई जा सकेगे। कलेक्टर ने भर्ती कोविड-19 मरीजों को बेहतर से बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के लिए एवं ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता लगातार सुनिश्चित करने के लिए औद्योगिक संस्थानों को सिलेंडर भी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के पास जमा कराएं है, जिससे आपातकालीन स्थिति में उनका उपयोग किया जा सके।कलेक्टर ने मेडिकल कॉलेज अधीक्षक श्री नागेन्द्र सिंह को निर्देशित किया कि, कम गंभीर मरीज जो ठीक-ठाक हालत में भर्ती हो उन्हें 1 वार्ड अलग बनाकर आक्सीजन कंसंट्रेटर द्वारा आक्सीजन प्रदाय की जाए और हर वार्डों में 05 से 10 आक्सीजन भरे हुए वैकअप के लिए रखे जाए।

निरीक्षण के दौरान डीन मेडिकल कॉलेज डॉ. मिलिंद शिरालकर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मेहताब सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमएस सागर, मेडिकल कॉलेज अधीक्षक डॉ. नागेन्द्र सिंह, डॉ. राजेश तेम्बूलकर, डॉ. मनीष सिंह, उपयंत्री पीडब्ल्यूडी श्री एमपी सिंह, जिला परिवहन अधिकारी श्री आशुतोष भदौरिया,अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ब्यौहारी सुश्री प्रियांशी भंवर, भू अभिलेख अधीक्षक श्री प्रदीप मोगरे, सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Created On :   27 April 2021 3:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story