कलेक्टर ने सभी पात्र बहनों के लाडली बहना योजना में पंजीयन सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत 25 अप्रैल को शाम 6 बजे तक 1 लाख 55 हजार 34 आवेदन ऑनलाइन दर्ज किए जा चुके हैं। शहरी क्षेत्र की 18 हजार 953 और ग्रामीण क्षेत्र की 1 लाख 36 हजार 81 महिलाओं के आवेदन अब तक भरे गए हैं। जिला कलेक्टर द्वारा सभी पात्र बहनों का लाडली बहना योजना में पंजीयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा है कि 30 अप्रैल को पोर्टल बंद हो जाएगा। इसलिए नगरीय निकायों के वार्ड और ग्राम पंचायत क्षेत्र की पात्र बहनों का अनिवार्य रूप से योजना में आवेदन भरवाया जाए। वार्ड प्रभारी व पंचायत सचिव, रोजगार सहायक और पटवारी 30 अप्रैल को संबंधित अधिकारी के माध्यम से इस आशय का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करेंगे कि अब संबंधित क्षेत्र में कोई भी पात्र बहन योजना में पंजीयन के लिए शेष नहीं है। इसके अलावा आवेदन पंजीकृत होने के उपरांत डीबीटी एनेबल और आधार लिंकिंग लंबित होने पर सीडीपीओ को बैंक अथवा कियोस्क के माध्यम से आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कराने के लिए निर्देशित किया गया है। साथ ही सभी सीईओ, सीएमओ और एसडीएम को 30 अप्रैल तक प्राप्त सभी आवेदनों की ग्राम स्तरीय समिति द्वारा जांच की कार्यवाही पूर्ण करने व 1 मई को अनंतिम सूची के प्रकाशन के बाद सभी एसडीएम को दावा-आपत्ति के संबंध में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए भी कहा गया है।
Created On :   26 April 2023 11:45 AM IST