कलेक्टर ने किया विकासखण्ड ब्यौहारी हेतु संकट प्रबंधन समूह का गठन!

Collector formed Crisis Management Group for development details!
कलेक्टर ने किया विकासखण्ड ब्यौहारी हेतु संकट प्रबंधन समूह का गठन!
कलेक्टर ने किया विकासखण्ड ब्यौहारी हेतु संकट प्रबंधन समूह का गठन!

डिजिटल डेस्क | शहडोल कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ सत्येंद्र सिंह ने विकासखंड स्तरीय संकट प्रबंधन समूह (ब्लॉक क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप) का गठन मध्यप्रदेश शासन गृह विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल के निर्देशानुसार किया है। ब्लांक स्तरीय गठित संकट प्रबंधन समूह में ब्यौहारी विकासखण्ड हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ब्यौहारी को अध्यक्ष तथा सचिव के रूप में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत ब्यौहारी को नियुक्त किया है तथा समिति में सदस्य के रूप में अध्यक्ष जनपद ब्यौहारी, अध्यक्ष नगर परिषद ब्यौहारी, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, खंड चिकित्सा अधिकारी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग ब्यौहारी, अनुविभागीय अधिकारी वन, तहसीलदार तहसील ब्यौहारी सहायक यंत्री मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड शहडोल, सहायक यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सोहागपुर, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ब्यौहारी शहडोल, अनुविभागीय अधिकारी कृषि विकास एवं किसान कल्याण विभाग ब्यौहारी, सांसद एवं विधायक द्वारा नियुक्त प्रतिनिधि के साथ श्री वीरेंद्र वैश्य, श्री राम लखन गुप्ता, श्री राज बहोर कोल, श्री ओम प्रकाश सोनी, श्री संजय गुप्ता, श्री सज्जन सिंह परस्ते, श्री उपेंद्र सिंह, श्री लक्ष्मीकांत, श्री श्याम पाल तिवारी, श्री प्रभात शुक्ला, श्री रामनरेश कोल को सदस्य नियुक्त किया है।

उक्त समूह द्वारा कोविड-19 के संक्रमण उत्पन्न आपात स्थिति के नियंत्रण हेतु राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशो के प्रभावी क्रियान्वयन तथा संक्रमण के प्रभाव को रोकने पॉजिटिव पाए गए व्यक्तियो को समय पर दवाई उपलब्ध कराने, आवश्यक समझाईश देने, माइक्रो कन्टेमेंट बनाने, होम आइसोलेशन, संस्थागत क्वारेटाइन, कोविड केयर सेंटर में मरीजो को भेजने अस्पताल में मरीजो की व्यवस्था, टीकाकरण कराने तथा अन्य आवश्यक कार्यवाही करने हेतु सुझाव एवं निर्देश दे सकेगी साथ ही कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए सामाजिक सहभागिता सुनिश्चित करने की कार्यवाही की जाएगी।

Created On :   14 May 2021 2:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story