- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- कलेक्टर ने 30 लाख 82 हजार 600 रूपये...
कलेक्टर ने 30 लाख 82 हजार 600 रूपये की कोविड संक्रमण हेतु उपकरण खरीदने दी स्वीकृत!
डिजिटल डेस्क | शहडोल कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सतेन्द्र सिंह ने कोरोना महामारी संक्रमण से बचावं के लिए जिले के जिला चिकित्सालय हेतु 30 लाख 82 हजार 600 रूपये की उपकरण खरीदी हेतु खनिज प्रतिष्ठान योजना मद से स्वीकृत प्रदान की हैं। जिसमें कोलग्रीन पॉवर 40 केव्ही, डीजी सेट डीजल, जनरेटर, फुल ऑटो रूपये 9 लाख 75 हजार 400, मेटीटेक हेल्थ केयर, सेमी फ्लोलर 100 नग कुल कीमत 12 लाख 60 हजार, मेंट्रास विथ रैक्जीन कव्हर 200 नग कुल कीमत 8 लाख 47 हजार 200 रूपये, इस प्रकार कुल 30 लाख 82 हजार 600 रूपये की प्रशासकीय स्वीकृत उच्च प्राथमिकता क्षेत्र के अन्तर्गत स्वास्थ्य की देखभॉल मद के तहत आदेश में वर्णित शर्तो के आधार पर सचिव रोगी कल्याण समिति जिला शहडोल को दी जाती है।
क्रियान्वन एजेंन्सी सिविल सर्जन जिला अस्पताल शहडोल के होगें। जारी आदेश में कहा गया है कि, क्रय किये गए उपकरण, सामग्री मांग के अनुसार तथा मध्यप्रदेश भण्डार क्रय नियम एवं शासन द्वारा समय.समय पर जारी दिशा.निर्देशों में विहित प्रावधानों के अनुसार किया जाए। क्रय किया गया उपकरण, सामग्री गुणवत्तायुक्त हो और उसकी जांच विशेषज्ञ द्वारा कराकर उसका प्रमाण.पत्र भी दिया जाए। सामग्री की रख.रखावं की जिम्मेदारी सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय शहडोल की होगी। क्रय किये उपकरणों का भौतिक सत्यापन कराकर स्टॉक पंजी में दर्ज कराया जाए एवं देयकों का भुगतान करते समय वित्तीय नियमों का पालन किया जाए तथा उपकरणों एवं सामग्रियों का फोटोग्राफ हार्ड एवं साफ्ट काफी में खनिज कार्यालय को उपलब्ध कराया जाए।
Created On :   24 Aug 2021 3:38 PM IST