- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छतरपुर
- /
- कलेक्टर और एसपी ने खिलवाई फाइलेरिया...
कलेक्टर और एसपी ने खिलवाई फाइलेरिया की गोली ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण!
By - Bhaskar Hindi |30 Sept 2021 12:00 PM IST
ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कलेक्टर और एसपी ने खिलवाई फाइलेरिया की गोली ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण!
डिजिटल डेस्क | छतरपुर कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह और पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने बुधवार को ग्रामीण क्षेत्रों के भ्रमण में ग्राम डहर्रा और मनिया में अपने समक्ष लोगों को हाथी पांव रोग से बचाव के लिए डीईसी और एल्बेंडाजोल की गोली का सेवन करवाया।
छतरपुर जिले में भी राष्ट्रीय फाइलेरिया अभियान में घर-घर जाकर लोगों को फाइलेरिया रोग से बचाव की दवा खिलाई जा रही है।
27 सितम्बर से शुरू हुए साप्ताहिक अभियान में 767 सुपरवाईजर और 6 हजार 900 दवा वितरक जुटे है।
लोगों से अपील की गई है कि घरों में पहुंचने वाले दल के द्वार दी जाने वाली हाथी पांव नियंत्रण की दवा बिना डर के सेवन करें, यह दवा सुरक्षित है और इसका साइड एफेक्ट नहीं है।
Created On :   30 Sept 2021 2:38 PM IST
Next Story