भूस्खलन के कारण कोयला यातायात ठप, लोग परेशान

Coal traffic stalled due to landslide, people upset
भूस्खलन के कारण कोयला यातायात ठप, लोग परेशान
आफत की बारिश भूस्खलन के कारण कोयला यातायात ठप, लोग परेशान

डिजिटल डेस्क,माजरी.  चंद्रपुर । माजरी खदान-माजरी जंक्शन पर भूस्खलन के कारण शुक्रवार को डेढ़ घंटे तक कोयला यातायात ठप रहा। क्षेत्र में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण सुबह करीब साढ़े 7 बजे माजरी खदान-माजरी जंक्शन मार्ग पर शिरना नदी पुल के पास रेलवे लाइन पर बनी साइड बंकिंग की मिट्टी ढह गई। इस वजह से इस मार्ग पर रेल यातायात बाधित हुआ। यह मालगाड़ी पोल नं. 844 आर/18 के पास सुबह 7.30 बजे से 9 बजे के बीच डेढ़ घंटे तक खड़ी थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोयले से लदी मालगाड़ी वणी के रेलवे साइडिंग से माजरी जंक्शन की ओर जा रही थी। इस बीच एक नागरिक ने इंजन चालक को चेतावनी दी कि, शिरना नदी पुल के पास रेलवे ट्रैक पर साइड बंकिंग मिट्टी गिर गई है। इस दौरान इंजन चालक ने सतर्कता दिखाते हुए तुरंत मालगाड़ी को रोक लिया। चालक ने घटना की सूचना रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों को दी। घटना की सूचना मिलने पर वणी के सीनियर सेक्शन प्रभारी राजन हीरे और वरोरा के एडीएन राणे मौके पर पहुंचे। इस बीच, अधिकारियों ने स्थिति को देखा और सुझाव दिया कि, मालगाड़ी को धीरे-धीरे डायवर्ट किया जाए। ट्रेन धीरे-धीरे माजरी जंक्शन के लिए रवाना हुई। यदि यह ट्रेन तेज चलती तो बड़ा हादसा हो सकता था। इंजन चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया। रेलवे प्रशासन ने कहा कि, इस बीच, जेसीबी की मदद से साइड की खुदाई चल रही है और कुछ घंटे में यातायात बहाल कर दिया जाएगा। 

Created On :   9 July 2022 6:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story