- Home
- /
- सीएमओ की उपसचिव सौम्या चौरसिया को...
सीएमओ की उपसचिव सौम्या चौरसिया को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा
डिजिटल डेस्क, रायपुर। विशेष अदालत ने मुख्यमंत्री कार्यालय की उप सचिव सौम्या चौरसिया को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने का आदेश दिया है। उनको 19 दिसम्बर को फिर से अदालत में पेश किया जाएगा। ईडी ने बुधवार को रिमांड खत्म होने के बाद खनिज विभाग से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार की गईं सौम्या चौरसिया को रायपुर की विशेष अदालत में पेश किया था। ईडी ने उनसे हिरासत में 14 दिनों तक पूछताछ की है। अब उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।
अदालत में ईडी की ओर से कहा गया कि, सौम्या चौरसिया के बाहर रहने से सबूतों और गवाहों को प्रभावित करने की आशंका बढ़ जाएगी। बचाव पक्ष के वकील फैजल रिजवी ने बताया कि उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। 19 दिसम्बर को उनको फिर से अदालत के सामने पेश किया जाना है। पांच दिन पहले ही ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग केस के पांच आरोपियों से जुड़ी करीब 100 संपत्तियों को अटैच कर लिया था। इसमें सौम्या चौरसिया से जुड़ी 21 संपत्तियां हैं।
Created On :   14 Dec 2022 10:28 PM IST