सीएमएचओ, सीएस ने अस्पताल कर्मचारियों को दी समझाइश, कहा - उपलब्ध संसाधनों का बेहतर उपयोग कर सेवा भावना के साथ करें इलाज

सीएमएचओ, सीएस ने अस्पताल कर्मचारियों को दी समझाइश, कहा - उपलब्ध संसाधनों का बेहतर उपयोग कर सेवा भावना के साथ करें इलाज
मध्य प्रदेश सीएमएचओ, सीएस ने अस्पताल कर्मचारियों को दी समझाइश, कहा - उपलब्ध संसाधनों का बेहतर उपयोग कर सेवा भावना के साथ करें इलाज

डिजिटल डेस्क, शहडोल। जिला अस्पताल के साथ ही जिले में संचालित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध संसाधनों का बेहतर से बेहतर उपयोग कर सेवा भावना के साथ लोगों का इलाज करें। कोशिश यह भी हो कि अस्पताल परिसर पर स्वच्छता पर पूरा ध्यान दिया जाए। उक्त बातें कायाकल्प अभियान के तहत स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर आयोजित बैठक में सीएमएचओ डॉ. आरएस पांडेय व सीएस डॉॅ. जीएस परिहार ने कही। दोनों ही अधिकारियों ने कहा कि कायाकल्प अभियान का उद्देश्य स्वास्थ्य संस्थाओं की व्यवस्था निर्धारित मापदण्डों के आधार पर स्थापित करना है।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अंशुमन सोनारे, डीपीएम मनोज द्विवेदी सहित सभी विकासखंडो के खण्ड चिकित्सा अधिकारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के मेडिकल आफिसर एवं जिला अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के नर्सिंग आफिसर मौजूद रहे।

अस्पताल में इन बातों पर ध्यान जरुरी

  •   शौचालय के साथ ही अस्पताल परिसर स्वच्छ रहे। 
  •   हाथ धोने के लिए नल और साबुन व हैंडवाश हो। 
  •   अस्पताल में पीने की पानी व्यवस्था में कमी नहीं रहे। 
  •   कचरा का बेहतर प्रबंधन और बिजली की व्यवस्था हो।
  •   कायाकल्प के लिए आबंटित का राशि बेहतर उपयोग हो।

Created On :   29 Oct 2022 9:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story