- Home
- /
- महिला उद्यमियों के लिए हेल्पलाइन...
महिला उद्यमियों के लिए हेल्पलाइन शुरू करेंगे योगी
- महिला उद्यमियों के लिए हेल्पलाइन शुरू करेंगे योगी
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के चल रहे विकास उत्सव कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को महिला उद्यमी सशक्तिकरण हेल्पलाइन का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर 75,000 महिलाओं को उद्यमिता विकास प्रशिक्षण भी शुरू होगा। इसके अलावा उज्जवला 2.0 के तहत महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन भी वितरित किया जाएगा। राज्य सरकार ने पिछले साढ़े चार वर्षों में महिला उद्यमियों को रोजगार, सुरक्षा, सम्मान और आत्मनिर्भरता प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।
उत्तर प्रदेश औद्योगिक सलाहकार (यूपीआईसीओ) के प्रबंध निदेशक प्रवीण सिंह ने कहा कि 75 जिलों की 75 हजार महिलाओं को कार्यस्थल पर उनकी सुरक्षा के लिए कौशल क्षमता विकास प्रशिक्षण और प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यक्रम में महिला उद्यमी सशक्तिकरण हेल्पलाइन नंबर शुरू करेंगे। इस हेल्पलाइन नंबर से महिला उद्यमी एमएसएमई से जुड़ी तमाम जानकारियां और स्वरोजगार और उद्यमिता की संभावनाएं हासिल कर सकती हैं।
(आईएएनएस)
Created On :   29 Sept 2021 9:00 AM IST