बच्चों की मौत के बाद योगी ने फिरोजाबाद के सीएमओ को हटाया

CM Yogi removed Firozabad CMO after children death
बच्चों की मौत के बाद योगी ने फिरोजाबाद के सीएमओ को हटाया
उत्तर प्रदेश बच्चों की मौत के बाद योगी ने फिरोजाबाद के सीएमओ को हटाया
हाईलाइट
  • बच्चों की मौत के बाद योगी ने फिरोजाबाद के सीएमओ को हटाया

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिरोजाबाद की मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) नीता कुलश्रेष्ठ को जिले में 32 बच्चों और 7 वयस्कों की मौत के बाद वायरल बुखार के प्रसार को रोकने में विफल रहने पर हटा दिया है। दिनेश कुमार प्रेमी को नया सीएमओ नियुक्त किया गया है। खुद स्थिति पर नजर रख रहे मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को चौबीसों घंटे स्थिति पर नजर रखने और चिकित्सा सुविधाओं में बेड बढ़ाने के आदेश दिए हैं।

उन्होंने 7 से 16 सितंबर तक राज्य में निगरानी और जागरूकता कार्यक्रम का भी आदेश दिया है, जिसमें स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर बुखार और कोविड के लक्षणों वाले लोगों की पहचान करेंगे। मुख्यमंत्री ने शहरी और ग्रामीण निकायों को क्षेत्र की सफाई के निर्देश भी दिए हैं।11 विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम को दवा व अन्य जरूरी सामान के साथ फिरोजाबाद भेजा गया है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों की टीम जिले में कैंप कर रही है और डॉक्टरों/पैरामेडिकल स्टाफ को कार्रवाई में लगाया गया है। आईसीएमआर की 11 सदस्यीय टीम भी फिरोजाबाद पहुंच गई है और सैंपलों की जांच कर रही है। मुख्यमंत्री के आदेशानुसार मेडिकल कॉलेज में भर्ती बच्चों का फ्री इलाज हो रहा है।

 

(आईएएनएस)

Created On :   1 Sept 2021 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story