मराठा आरक्षण मसले पर प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे मुख्यमंत्री ठाकरे

CM Thackeray to meet PM on Maratha reservation issue
मराठा आरक्षण मसले पर प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे मुख्यमंत्री ठाकरे
मराठा आरक्षण मसले पर प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे मुख्यमंत्री ठाकरे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे मंगलवार को मराठा आरक्षण मसले पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करेंगे। जानकारी के अनुसार दोनों के बीच यह मुलाकात प्रधानमंत्री के लोक कल्याण मार्ग स्थित सरकारी आवास पर सुबह 11 बजे हो सकती है। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री अजित पवार, सार्वजनिक निर्माण मंत्री अशोक चव्हाण सहित राज्य मंत्रिमंडल के करीब आधा दर्जन मंत्री भी मौजूद रहेंगे।

सुप्रीम कोर्ट से आरक्षण निरस्त होने के बाद राज्य में इस मुद्दे को लेकर माहौल गरमाया हुआ है। इस बीच मुख्यमंत्री की प्रधानमंत्री से यह मुलाकात अहम इसलिए  है, क्योंकि मराठा आरक्षण का मसला केवल केन्द्र सरकार के हस्तक्षेप से ही सुलझ सकता है। हालांकि, केन्द्र सरकार ने अपने 102वें संविधान संशोधन पर सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर की है। मुख्यमंत्री ठाकरे बैठक में प्रधानमंत्री से आरक्षण में 50 फीसदी की सीमा बरकरार रखने के फैसले पर केन्द्र की ओर से पुनर्विचार याचिका दायर कराने के मुद्दे पर चर्चा कर सकते है।    गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद मुख्यमंत्री ठाकरे ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर राज्य में मराठा समुदाया को सामाजिक और शैक्षिक रुप से पिछड़ा वर्ग (एसईबीसी) घोषित करने के लिए कदम उठाने का अनुरोध किया था, ताकि वे शिक्षा और नौकरियों में क्रमश: 12 और 13 प्रतिशत आरक्षण दे सके। 

Created On :   7 Jun 2021 7:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story