- Home
- /
- करवा चौथ : सीएम शिवराज के लिए साधना...
करवा चौथ : सीएम शिवराज के लिए साधना ने मांगी दुआ, सुषमा स्वराज ने भी शेयर की फोटो
डिजिटल डेस्क, भोपाल। सौभाग्यवती महिलाओं का पवित्र त्यौहार करवा चौथ आज पूरी श्रद्धा के साथ मनाया गया। चंद्रमा दर्शन के साथ पति की दीर्घायु एवं अखण्ड सौभाग्य की प्राप्ति के लिये व्रत रखकर सौभाग्यवती महिलाओं ने प्रार्थना की और चन्द्रमा को अर्घ्य देने के बाद उपवास तोड़ा। इसी क्रम में मध्य प्रदेश के सीएम निवास पर भी हर वर्ष की तरह इस बार भी करवाचौथ त्यौहार मनाया गया। सीएम शिवराज सिंह चौहान की धर्मपत्नी साधना सिंह ने करवा चौथ की पारंपरिक पूजा अर्चना पति के लिए लंबी उम्र की कामना की।
सीएम शिवराज सिंह ने इस मौके की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, "आज करवा चौथ पर मेरी धर्मपत्नी साधना ने व्रत एवं पूजा की। अद्भुत है हमारी संस्कृति, जो परिवार की सुख-समृद्धि के लिए हमें त्याग, तपस्या और व्रत के लिए न सिर्फ प्रेरित करती है, बल्कि अविश्वसनीय आत्मविश्वास से भर देती है।"
आज करवा चौथ पर मेरी धर्मपत्नी साधना ने व्रत एवं पूजा की। अद्भुत है हमारी संस्कृति, जो परिवार की सुख-समृद्धि के लिए हमें त्याग, तपस्या और व्रत के लिए न सिर्फ प्रेरित करती है, बल्कि अविश्वसनीय आत्मविश्वास से भर देती है। #KarwaChauth pic.twitter.com/Tc25xFetfF
— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 27, 2018
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्विटर पर अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं।"
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं. Heartiest greetings on Karwa Chauth.
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) October 27, 2018
---- @sushmaswaraj @governorswaraj pic.twitter.com/FZBZhTcOP7
बता दें कि पतियों की लंबी उम्र और खुशहाल परिवार के लिए सुहागिनों ने शनिवार को करवा चौथ का व्रत रखा। दिन भर चांद के दीदार के लिए बेकरार रहीं सुहागिनों का इंतजार रात करीब 8 बजे चंद्रोदय के दर्शन के साथ खत्म हुआ। चांद का दीदार हुआ तो सुहागिनों के चेहरे भी चांद को देखते ही खिल उठे। चंद्रोदय के बाद महिलाओं ने विधि-विधान से पूजा की और छलनी से पति का चेहरा देखा।
Created On :   28 Oct 2018 12:13 AM IST