सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान की नई अलख जगाई

CM Bhupesh baghel raised a new light of Chhattisgarhiya self-respect
सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान की नई अलख जगाई
स्वाभिमान और गर्व की दौड़ सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान की नई अलख जगाई
हाईलाइट
  • भूपेश सरकार के तीन साल बेमिसाल

डिजिटल डेस्क, रायपुर। छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार को 17 दिसंबर को तीन साल पूरे होने जा रहे है। तीन साल बेमिसाल होने पर रायपुर में रन फार सीजी प्राइड का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आज मंगलवार को लोगों ने दौड़ लगाई। 

दौड़ को मुख्य रूप से दो श्रेणियों में बांटा गया है, इसमें एक 5 किलोमीटर की दौड़ महिला-पुरुष श्रेणी में होगी। इसमें 14 वर्ष से 60 वर्ष तक के आयु वर्ग के लोग शामिल होंगे। इस वर्ग के प्रतिभागियों के लिए जयस्तंभ चौक, कोतवाली चौक, पीडब्लूडी. चौक (मजार चौक), इनकम टैक्स कॉलोनी तिराहा और शहीद भगत सिंह चौक को चेक पॉइंट बनाया गया है। जिसमें प्रथम पुरस्कार 21000 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 15 000 रुपये, तृतीय पुरस्कार 11000 रुपये व चतुर्थ से दसवें स्थान तक 21 सौ रुपये पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। 

दूसरी श्रेणी वरिष्ठ नागरिक व 14 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए रखी  है। इस वर्ग में 14 वर्ष से कम तथा 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोग हिस्सा ले सकेंगे। इनके लिए कलेक्टर चौक, राजभवन चौक के आगे सीजी. आरआरडीए, इनकम टैक्स कॉलोनी तिराहा और शहीद भगत सिंह चौक को चेक पॉइंट बनाया गया है। जिसमें प्रथम पुरस्कार 11000 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 7000 रुपये एवं तृतीय पुरस्कार 5000 रुपये प्रदान किया जाएगा। इस तरह इन दोनों वर्गों के प्रतिभागियों को अलग-अलग दूरी तय करनी होंगी। इसके साथ ही फोटोग्राफी, स्लोगन, रील प्रतियोगिता का भी आयोजन भी किया जा रहा है।

सीएम भूपेश वघेल की अगुवाई में सीजी सरकार ने तीन साल में अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की साथ ही राज्य सरकार ने समृद्ध संस्कृति की दिशा में नई पहल कर देश-दुनिया के सामने एक नया छत्तीसगढ़ मॉडल रखा है। सीएम वघेल की छत्तीसगढ़ सरकार ने छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान की नई अलख जगाई है। इस शुभ अवसर पर  आज 14 दिसबंर को रन फॉर सीजी प्राइड’ (दौड़ स्वाभिमान और गर्व की) का आयोजन किया गया। दौड़ स्वाभिमान और गर्व की छत्तीसगढ़ को सुबह तड़के 6.30 बजे  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर के गांधी उद्यान से हरी झंडी दिखाकर शुरू किया। भगत सिंह चौक से शुरू होकर यह दौड़ दो अलग-अलग मार्गों से होकर पुनः अपने प्रारंभिक स्थल भगत सिंह चौक पर लौटेगा।

Created On :   14 Dec 2021 11:45 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story