सीएम भूपेश बघेल ने कलेक्टर को दिए रेस्क्यू ऑपरेशन मॉनिटर करने के निर्देश

CM Bhupesh Baghel instructed the collector to monitor the rescue operation
सीएम भूपेश बघेल ने कलेक्टर को दिए रेस्क्यू ऑपरेशन मॉनिटर करने के निर्देश
छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल ने कलेक्टर को दिए रेस्क्यू ऑपरेशन मॉनिटर करने के निर्देश

डिजिटल डेस्क, रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रमदहा जलप्रपात में हुए हादसे पर गहरा दुःख व्यक्त किया है साथ ही मुख्यमंत्री ने कोरिया कलेक्टर को रेस्क्यू ऑपरेशन पर लगातार नजर रखने के निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि रमदहा जलप्रपात के बाहर बोर्ड में स्पष्ट चेतावनी लिखी है कि यहां नहाना सख्त मना है। इसके बाद भी परिवार वहां नहाने गया था। इन लोगों के द्वारा चेतावनी बोर्ड का पालन नहीं किया गया था। आज रमदहा जलप्रपात में बैकुंठपुर मुख्यालय से लगभग 100 किलोमीटर दूर में एक दुखद हादसा हुआ है, जिसमें मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के 7 लोग पानी में डूब गए, जिसमें से 2 को बाहर निकाल लिया गया है, जिन्हें अस्पताल भेजा गया है, जिसमें से एक की मृत्यु हो गयी है। दूसरे की हालत अभी सही है। शेष 5 लोगों की तलाश जारी है। सभी मध्यप्रदेश के निवासी हैं। पुलिस प्रशासन की टीम लगातार सर्चिंग कर रही है।  इन लोगों के परिवार से भी सम्पर्क कर लिया है।

Created On :   28 Aug 2022 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story