- Home
- /
- नवजात शिशु को शौचालय में छोड़कर...
नवजात शिशु को शौचालय में छोड़कर भागनेवाले का मिला सुराग
डिजिटल डेस्क, गोंदिया । डुग्गीपार पुलिस थानांतर्गत ग्राम राका की जिला परिषद शाला के शौचालय में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा नवजात जीवित शिशु को गंभीर स्थिति में फेंक दिए की घटना दो दिन पूर्व घटित होने से संपूर्ण परिसर में खलबली सी मच गई थी। घटना की जानकारी मिलते ही डुग्गीपार पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पर भेंट देकर नवजात को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सौंदड़ में ले जाकर प्राथमिक उपचार कराया एवं बाद में उसे बीजीडब्ल्यू महिला अस्पताल गोंदिया में भेजा गया। तत्काल उपचार हो जाने से नवजात की स्थिति अब स्थिर है और वह स्वस्थ है।
मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ ग्राम के पुलिस पटेल मुन्नालाल धनलाल पंचभाई की रिपोर्ट पर पुलिस ने भादंवि की धारा 315, 317 के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए थानेदार सचिन वांगले ने घटनास्थल परिसर में अलग-अलग पथक बनाकर जानकारी हासिल करने का प्रयास किया। जिसके बाद संदिग्ध आराेपी का पता चल गया है एवं अब पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है। नवजात को लावारिश स्थिति में फेकने वाले का पता चल जाने से पुलिस के साथ ही ग्रामीणों ने भी राहत की सांस ली है। यह कार्रवाई पुलिस अधिक्षक निखील पिंगले, अपर पुलिस अधिक्षक अशोक बनकर, देवरी के उपविभागीय पुलिस अधिकारी संकेत देवलेकर के मार्गदर्शन में थानेदार सचिन वांगले, पुलिस हवलदार आनंद दामले, पुलिस नायक झुमन वाढई, सुनील डहाके, महिला पुलिस कर्मी शालिनी सलामे ने की है।
Created On :   5 Nov 2022 6:37 PM IST