दो मार्च तक जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में छाए रहेंगे बादल

Clouds will prevail in Jammu and Kashmir and Ladakh till March 2
दो मार्च तक जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में छाए रहेंगे बादल
मौसम विभाग का अनुमान दो मार्च तक जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में छाए रहेंगे बादल

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में शनिवार को हल्की बारिश के साथ बादल छाए रहे। इस दौरान मौसम विभाग ने भविष्यवाणी दी है कि दो मार्च तक राज्य में मौसम में कोई बदलाव होने की संभावना नहीं है। मौसम विभाग द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है, दो मार्च तक जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बादल छाए रहने की संभावना है और अगले पांच दिनों के दौरान मौसम बदलने का कोई अनुमान नहीं है।

श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 1.8 डिग्री सेल्सियस, पहलगाम में माइनस 0.8 डिग्री और गुलमर्ग में माइनस 7.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। लद्दाख क्षेत्र के द्रास शहर में रात का न्यूनतम तापमान शून्य से 7.9 डिग्री नीचे और लेह में शून्य से 6.6 डिग्री नीचे दर्ज किया गया। इस बीच, जम्मू शहर का न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री, कटरा में 6.7 डिग्री, बटोटे में माइनस 1.9 डिग्री, बनिहाल में माइनस 0.4 डिग्री और भद्रवाह में 0.1 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।

(आईएएनएस)

Created On :   26 Feb 2022 11:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story