पन्ना जिले में फिर छाए बादल, बारिश के साथ गिरे ओले

Clouds again in Panna district, hail fell with rain
पन्ना जिले में फिर छाए बादल, बारिश के साथ गिरे ओले
बेमौसम पन्ना जिले में फिर छाए बादल, बारिश के साथ गिरे ओले

डिजिटल डेस्क,पन्ना। मार्च माह में बिना मौसम के शुरू हुई बारिश और ओले गिरने का सिलसिला अभी भी लगातार जारी है। शुक्रवार दोपहर में एक बार फिर जोरदार बारिश शुरू हो गई। जिला मुख्यालय पर कुछ देर छोटे-छोटे ओले भी गिरे । बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की बची फसलें चौपट हो रही हैं। बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। पन्ना जिले में 18 मार्च से लेकर अब तक जिले के अमानगंज, गुनौर, अजयगढ और पन्ना के कई क्षेत्रों में तेज बारिश और ओलावृष्टि हुई है। दिनांक 26 मार्च को पन्ना जिले के अमानगंज क्षेत्र कमताना, जिजगाव, झगरा, धरमपुरा, देवरी, रमनपुरा, मढियाकला, सनोरा, इटोरी, मझगवां, मुकेहा, बम्हौरी, सिरसी पटना, सुनवानी, इटोरी, मझगवां सरकार, बिल्हा, कुलुवा, पगरा, जिजगाव, उडला, टांई सहित कई गांवों में बेर के आकार के ओले गिरे थे। जिससे किसानों की फसलें चौपट हों चुकी थीं। दिनांक 27, 28 व 29 मार्च को मौसम साफ  रहा जिससे लग रहा था कि अब बारिश नही होगी लेकिन दिनांक 31 मार्च को एक बार फिर मौसम ने करवट ली और जिले में जोरदार बारिश शुरू हो गई। आधा घंटे तक जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में जमकर बारिश होती रही। पन्ना में छोटे-छोटे चने के आकार के ओले भी गिरे हैं। जिससे एक तरफ जहां किसानों की बची फसलें चौपट हो रही हैं तो दूसरी तरफ  मार्च माह में भी तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। 

Created On :   1 April 2023 12:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story