सीडब्लूएसएन दिव्यांग छत्रावास में बच्चों को वितररित किये गए वस्त्र

Clothes distributed to children in CWSN Divyang Hostel
सीडब्लूएसएन दिव्यांग छत्रावास में बच्चों को वितररित किये गए वस्त्र
पन्ना सीडब्लूएसएन दिव्यांग छत्रावास में बच्चों को वितररित किये गए वस्त्र

डिजिटल डेस्क,पन्ना। सर्व शिक्षा अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत पन्ना शहर स्थित पुराना पन्ना में जिला शिक्षा केन्द्र द्वारा सीडब्लूएसएन दिव्यांग छात्रावास संचालित किया जा रहा है। वर्तमान सत्र में छात्रावास में ३५ बच्चे निवासरत होकर विशेषज्ञ शिक्षकों के मार्गदर्शन में अध्ययनरत है। जिला शिक्षा केन्द्र के परियोजन समन्वयक अरूण कुमार पाण्डेय द्वारा छात्रावासों की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने और बच्चों का उत्साहवर्धन हो इस उद्देश्य से सामुदायिक भागीदारी के तहत गणमान्य नागरिक व्यापारियों समाज सेवीयों से छात्रावास के संचालन में सहयोग की अपील की गई थी। जिस पर पन्ना शहर के सीडब्लूएसएन छात्रावास के सभी ३५ बच्चो के लिए ०२-०२ टीशर्टे व्यवसायी संजय सोनी,भरत शिवहरे,सौरभ गुप्ता तथा रिचर्ड संस्थान के हेमन्त गौतम द्वारा उपलब्ध कराई गई। इसके साथ ही साथ जनपद शिक्षा केन्द्र पन्ना में पदस्थ विकासखण्ड अकादमिक समन्वयक रवि डनायक द्वारा सभी बच्चों के लिए प्रदाय किया गया। समाज सेवी एवं शिक्षकों से बच्चों के लिए उपलब्ध वस्त्रों के वितरण के लिए छात्रावास में एक संक्षिप्त कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें जिला पंचायत पन्ना के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संघप्रिय जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना के समन्वयक अरूण कुमार पाण्डेय दानदातागण बीआरसी श्रीमती कविता त्रिवेदी सहित दानदाताओ द्वारा वस्त्रों का वितरण किया गया।

आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी संघप्रिय द्वारा दिव्यांग बच्चों से बातचीत कर उनकी समस्यायें सुनी गई तथा समस्याओ के समाधान के संबंध में डीपीसी को मौके पर निर्देश दिए गए मुख्यकार्यपालन अधिकारी ने बच्चों से कहा कि उनके छात्रावास की जहां कहीं भी मरम्मत की जरूरत है मरम्मत करवा दी जायेगी। साथ ही साथ पूरे भवन की पुताई का कार्य करवाया जायेगा छात्रावास में निवारत २७ बच्चो का स्कूल छात्रावास से काफी दूर होने की वजह से बच्चों को होनी वाली परेशानी मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा निकटस्थ स्कूल में ही बच्चों को प्रवेश कराने के लिए निर्देश दिए गए। मुख्यकार्यपालन अधिकारी इस दौरान बच्चों को सहयोग के रूप में वस्त्र प्रदान करने वाले दानदाताओं की उनकी इस कार्य के लिए प्रशंसा की गई साथ ही बच्चों से कहा कि उनकी जो भी आवश्यकतायें है वे उन्हे बताये उसे पूरा किया जायेगा। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ द्वारा छात्रावास का निरीक्षण भी किया गया दिव्यांग बच्चो ने स्वागत गीत गाकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित अतिथियों का स्वागत किया। आयोजित कार्यक्रम में जिला शिक्षा केन्द्र एपीसी राणा प्रताप सिंह, एमआरसी रविन्द्र पटेल, नरेन्द्र पटेल, शिक्षक कुलदीप त्रिवेदी, ज्योति शर्मा सहित छात्रावास का स्टॉफ शामिल रहा। कार्यक्रम का संयोजन एवं आभार प्रदर्शन नेता जी सुभाष चन्द्र बोस बालक छात्रावास के वार्डन देंवेश शर्मा द्वारा किया गया। 

Created On :   12 April 2023 11:10 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story