- Home
- /
- 20 हजार की रिश्वत लेते सिविल सर्जन...
20 हजार की रिश्वत लेते सिविल सर्जन पकड़ाया, फार्माशिस्ट को पुन: बहाल करने मांगे थे 40 हजार
डिजिटल डेस्क, उमरिया। उमरिया जिला अस्पताल में सिविल सर्जन व्हीपी पटेल बुधवार को लोकायुक्त टीम के हाथों रिश्वत लेते धरे गए। संविदा फार्माशिस्ट राज कुमार शुक्ल को त्यागपत्र के बाद पुन: ज्वाइनिंग कराने के लिए 40 हजार की मांग की गई थी। संविदाकर्मी ने इसकी शिकायत रीवा लोकायुक्त से कर दी। 15 सदस्यीय टीम ने सुबह-सुबह सिविल सर्जन कार्यालय में दबिश देते हुए सिविल सर्जन को 20 हजार रूपए लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। आरोपी डॉक्टर के विरुद्ध भ्रष्टाचार अधिनियम 1988 के तहत अपराध दर्ज किया है। संविदा फार्माशिष्ट राजकुमार शुक्ला ने शिकायत की थी कि पिछले महीने सीएमएचओ ने उन्हें क्लर्क वीरेन्द्र त्रिपाठी के साथ स्टोर का कार्य देखने आदेशित किया गया था। चूंकि त्रिपाठी बाबू के ऊपर पूर्व में धोखाधड़ी के कई मामले लग चुके हैं। इसलिए मैंने उनके साथ कार्य करने से अक्षमता जाहिर कर दी। इस पर सिविल सर्जन ने मुझसे त्याग पत्र मांगा था। 27 सितंबर को राजकुमार ने अपना इस्तीफा भी सौंपा दिया। अपना प्रभार सीएमएचओ कार्यालय के स्टोरकीपर राकेश मिश्रा को सौंप दिया। इस बीच सिविल सर्जन ने 2 अक्टूबर को फोन कर कहा तुम फिर से बहाल कर दिए जाओगे। इसके लिए तुम्हे सीएचएचओ को 40 हजार रुपए देने होंगे। पैसे की बात आने पर राजकुमार ने सीधे सीएमएचओ को रुपए देने की बात कही लेकिन सिविल सर्जन व्हीपी पटेल ने उन्हें देने के लिए कहा। परेशान संविदाकर्मी ने मामले की शिकायत लोकायुक्त रीवा से कर दी। वहां से डीएसपी बीके पटेल के नेतृत्व में दो निरीक्षक व प्रधान आरक्षकों की टीम भेजी गई। दबिश देते हुए टीम ने कार्यालय में सुबह 9 बजे डॉक्टर पटेल को 20 हजार देते मौके पर ही पकड़ लिया। उमरिया मेंं कार्रवाई तकरीबन चार घण्टे दोपहर डेढ़ बजे तक चली।
इनका कहना है
संविदा फार्माशिष्ट की शिकायत पर हमने सिविल सर्जन व्हीपी पटेल को 20 हजार लेते पकड़ा है। आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है। -बीके पटेल, डीएसपी लोकायुक्त रीवा।
Created On :   10 Oct 2018 3:06 PM IST