- Home
- /
- मालधक्का के विरोध में सड़क पर उतरे...
मालधक्का के विरोध में सड़क पर उतरे नागरिक
डिजिटल डेस्क, मूल(चंद्रपुर)। गत दिनों से चल रहे मालधक्का का विरोध अभियान थमने का नाम नहीं ले रहा। मूल बचाव संघर्ष समिति द्वारा स्थानीय गांधी चौक में मालधक्का से होनेवाले दुष्परिणाम को दर्शाते बैनर हाथों में लेकर नारेबाजी की गई एवं तहसील कार्यालय तक शांतिपूर्ण ढंग से मोर्चा निकाला गया। मालधक्का बनने से शहर से रोजाना लौह अयस्क से भरे करीब पांच सौ ट्रक की आवाजाही होगी, जिससे यातायात बहुत ज्यादा प्रभावित होगा। साथ ही पर्यावरण भी दूषित होने का दावा समिति द्वारा किया जा रहा है। बहरहाल यह नागरिकों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ होगा। सुन्दर एवं स्वच्छ शहर को प्रदूषित होने से बचाने हेतु मूल बचाव संघर्ष समिति द्वारा पुरजोर कोशिश की जा रही है। ऐसे में स्थानीय विधायक एवं सांसद को भी इस विषय पर अवगत करवाया गया है।
किसी प्रकार का हल नहीं निकलने पर और ज्यादा कड़े कदम उठाने का दावा समिति द्वारा किया जा रहा है। ज्ञात रहे, लगातार चल रहे विरोध के बावजूद प्रशासन की ओर से किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है जिससे लोगों मे तरह तरह की बातें की जा रही हंै। इस मोर्चे को सफल बनाने हेतु मूल बचाव संघर्ष समिति के मोतीलाल तहलियानी,अश्विन पाँलीकर, संजय येरोजवार,नीलेश रायकंटीवार, विजय सिद्धावार,विवेक मुत्यालवार,सचिन गाजुलवार आदि ने प्रयास किया।
Created On :   21 Sept 2022 2:21 PM IST