12 जून को 45 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों का होगा वैक्सिनेशन!

Citizens above 45 years of age will be vaccinated on June 12!
12 जून को 45 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों का होगा वैक्सिनेशन!
12 जून को 45 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों का होगा वैक्सिनेशन!

डिजिटल डेस्क | खण्डवा जिला प्रशासन, सामाजिक संस्था, स्वयंसेवी संस्थाओं एवं अन्य विभाग के सहयोग से 45 वर्ष से अधिक आयु समुह के सभी नागरिकों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने बताया कि टीकाकरण अभियान के तहत् जिले में 12 जून को खण्डवा शहर जिला अस्पताल बी. ब्लॉक के 2 केन्द्रों पर कोवेक्सिन का दूसरा डोज तथा मालवीय गौड़ धर्मशाला में कोविशील्ड का पहला और दूसरा डोज लगाया जायेगा।

इसी प्रकार ग्रमीण क्षेत्रों में हरसूद, देवल्दी, निसानीया, किल्लोद, पाटाखाली, नांदियाखेड़ा, गरबड़ी रैयत में 45 वर्ष से अधिक आयु के समस्त नागरिकों को कोविड वैक्सिन के दोनों डोज लगाये जायेंगे। डॉ. चौहान ने जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी भ्रम में ना पड़े और अपना टीकाकरण करवाये, ये टीका एकदम सुरक्षित है और सुरक्षा के लिये है। आपने समस्त नागरिको से अपील की है कि टीकाकरण के बाद भी मास्क लगाना, दो गज की दूरी रखना है और बार-बार सेनेटाईजर या साबुन से अपने हाथों को धोना आवश्यक है।

Created On :   12 Jun 2021 2:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story