फादर अनिल मार्टिन, चौकसे समेत 12 आरोपियों को पद से हटाने ईसाईयों ने छिंदवाड़ा में शुरु किया अहिंसात्मक सत्याग्रह 

Christians started non-violent satyagraha in Chhindwara to remove 12 accused including Father Anil Martin, Chokse
फादर अनिल मार्टिन, चौकसे समेत 12 आरोपियों को पद से हटाने ईसाईयों ने छिंदवाड़ा में शुरु किया अहिंसात्मक सत्याग्रह 
छिंदवाड़ा फादर अनिल मार्टिन, चौकसे समेत 12 आरोपियों को पद से हटाने ईसाईयों ने छिंदवाड़ा में शुरु किया अहिंसात्मक सत्याग्रह 

डिजिटल डेस्क,भोपाल। अल्पसंख्यक संस्था के खातों में विदेशी फंड लेने वाले छिंदवाड़ा के अशोक चौकसे, कांग्रेस नेता फादर अनिल मार्टिन समेत 12 आरोपियों पर भोपाल क्राइम ब्रांच में केस दर्ज है। आपराधिक प्रकरण    
छिंदवाड़ा के अशोक चौकसे, कांग्रेस नेता फादर अनिल मार्टिन, नागपुर के ई. पंचू, नितिन सहाय और शिवाजी पोकालो सहित 12 आरोपियों के खिलाफ ईसाईयों की अल्पसंख्यक संस्था में विदेशों से करोड़ों रुपए जुटाने के आरोप में भोपाल क्राइम ब्रांच में दर्ज केस के सभी आरोपियों को हटाने के लिए इवेन्जलिकल लूथन चर्च (ईएलसी) इन मप्र के सभी सदस्य एकजुट हो गए। इन आरोपियों को ईएलसी इन मप्र के सभी पदों से हटाने के लिए के ईसाई समाज के लोगों ने छिंदवाड़ा से अहिंसात्मक सत्याग्रह शुरु किया है। इनका आरोप है कि भ्रष्टाचार और  जिन 12 आरोपियों पर क्राइम ब्रांच भोपाल ने भारतीय दंड संहिता-1860 की धारा, 420, 467,468,471 और विदेशी अभिदाय (विनियमन) अधिनियम की धारा 33, 34 और धारा 35 में आरोपी बना रखा है उन्हें ईएलसी के पद पर रहने का अधिकार नहीं है। अभियान शुरु करने वाले सदस्यों ने स्वच्छ कलीसिया अभियान (सदस्यों के समूही की शुद्दा) शुरु किया है।  

ये हैं आरोपी 
ईएलसी के सदस्यों का आरोप है कि छिंदवाड़ा के अशोक चौकसे, भोपाल के अनिल मार्टिन, नागपुर के ई. पंचू, छिंदवाड़ा के नितिन सहाय, रायपुर के एसके सुक्का, सागर के अनिल मैथ्यूस, पाढर बैतूल के जीटी विश्वास, आमना-बैतूल के डीए प्रसाद, कोरिया छत्तीसगढ़ के अशोक कुमार व डीडी खलको, पांडुर्ना के शिवाजी पोकालो सभी क्राइम ब्रांच में दर्ज केस में अपराधी हैं और अब इन्हें समाज के किसी पद पर रहने व पोषाक धारण करने का अधिकार नहीं है।

Created On :   21 Sept 2022 8:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story