- Home
- /
- चोपड़ा से विधायक सोनवणे की सदस्यता...
चोपड़ा से विधायक सोनवणे की सदस्यता होगी रद्द!
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एकनाथ शिंदे गुट में शामिल हुई जलगांव जिले के चोपड़ा विधानसभा क्षेत्र की विधायक लता सोनवणे की सदस्यता रद्द हो सकती है। उनके अनुसूचित जनजाति के प्रमाणपत्र को फर्जी पाया गया है और देश के निर्वाचन आयोग के समक्ष उनकी सदस्यता रद्द करने का मामला विचाराधीन है। सूत्रों के अनुसार आयोग मौजदा विधायक लता सोनवणे की विधानसभा की सदस्यता रद्द करने के संबंध में अगले हफ्ते तक आदेश जारी कर सकता है। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने भी हाईकोर्ट की औरंगाबाद खंडपीठ के उस आदेश को बरकरार रखा है, जिसमें सोनवणे का जाति प्रमाणपत्र अवैध घोषित किया था। इसके बाद याचिकाकर्ता डॉ चंद्रकांत बरेला ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद सोनवणे की सदस्यता रद्द करने को लेकर कोई कार्रवाई नहीं किए जाने के खिलाफ राष्ट्रीय जनजाति आयोग में एक अर्जी दायर की थी। इसका संज्ञान लेते हुए जनजाति आयोग ने निर्वाचन आयोग को 5 दिसंबर 2022 को नोटिस जारी कर इस मामले में 7 दिन के भीतर जवाब देने को कहा था।
चुनाव आयोग ने 11 दिसंबर को जनजाति आयोग को सूचित किया है कि महाराष्ट्र के राज्यपाल से भी विधायक सोनवणे की सदस्यता रद्द करने की सिफारिश मिली है और इस प्रस्ताव चुनाव आयोग के विचाराधीन है। आयोग के सूत्रों के अनुसार अगले हफ्ते उनकी विधायकी रद्द करने के बारे में आदेश जारी हो सकता है। बता दें कि लता सोनवणे ने 2019 के विधानसभा चुनाव में शिवसेना के धनुष-बाण चिन्ह पर एसटी के लिए आरक्षित चोपड़ा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल की थी।
Created On :   17 Dec 2022 11:00 AM GMT