नाकोड़ा गांव में फेंसिंग में फंसने से चीतल की मौत
डिजिटल डेस्क, घुग्घुस (चंद्रपुर)। घुग्घुस से कुछ दूरी पर स्थित नाकोड़ा गांव में गुरुवार की सुबह 6 बजे तेजी से दौड़ता आ रहा एक चीतल फेंसिंग में फंस गया जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर वनविभाग की टीम मौके पर पहुंची और मरे चीतल को जांच के लिए चंद्रपुर ले गई है। 23 मार्च की सुबह के समय बच्चे खेल रहे थे। खेलने वाले दो बच्चों ने बताया कि चीतल अचानक तेज गति से दौड़ते हुए आया और गांव के अंदर की तरफ भागने के चक्कर में वहां लगी फेंसिंग से जा टकराया। उसका मुंह फेंसिंग में फंस गया। चीतल ने काफी कोशिश की परंतु वह अत्याधिक चोटिल होने के कारण कुछ ही देर में उसकी मृत्यु हो गई। घटना की जानकारी नागरिकों ने पुलिस और वन अधिकारी को दी। जानकारी मिलते ही घुग्घुस पुलिस व वन अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा कर मृत चीतल के शव को आगे की जांच के लिए चंद्रपुर ले गए। आगे की जांच वन परिक्षेत्र अधिकारी राहुल कारेकर, क्षेत्र सहायक राजेश पाथर्डी, मोरवा वनरक्षक विजय भीमावार कर रहे हैं।
Created On :   24 March 2023 5:33 PM IST