चिन्मय ने विदर्भ में जमाई धाक जेईई मेन्स में बेहतरीन प्रदर्शन

Chinmay excelled at Jamai Dhak JEE Mens in Vidarbha
चिन्मय ने विदर्भ में जमाई धाक जेईई मेन्स में बेहतरीन प्रदर्शन
चिन्मय ने विदर्भ में जमाई धाक जेईई मेन्स में बेहतरीन प्रदर्शन

डिजिटल डेस्क,नागपुर।  आईआईटी समेत देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए ली जाने वाली जेईई मेन्स परीक्षा के नतीजे  जारी हुए। इस बार के नतीजों में नागपुर के चिन्मय भुसारी ने 99.95 परसेंटाइल अंक प्राप्त किए है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, चिन्मय विदर्भ में अव्वल हैं। उनके बाद शहर के रैवत बापट ने 99.94 परसेंटाइल अंक प्राप्त करके अपनी उत्कृष्टता का परिचय दिया है। इसी तरह, छात्राओं में इफरा खान ने 99.93 ने परसेंटाइल प्राप्त करके टॉपर्स सूची में अपनी जगह बनाई है। ये सभी छात्र नागपुर के आयकैड कोचिंग में शिक्षा ले रहे थे। विद्यार्थियों की सफलता से उनके परिवार व शिक्षकों मे खुशी की लहर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने इस वर्ष कुल चार बार जेईई मेन्स परीक्षा लेने का फैसला लिया है। पहली परीक्षा का  आयोजन 23 से 26 फरवरी के बीच किया गया था। ये इसी परीक्षा के नतीजे है। परीक्षा का  दूसरा चरण 15 से 18 मार्च, तीसरा 27 से 30 अप्रैल और चौथा सेशन 24 से 28 मई को होगा। 
 

Created On :   10 March 2021 7:58 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story