- Home
- /
- कश्मीर में इस बार गर्म चिल्लई कलां
कश्मीर में इस बार गर्म चिल्लई कलां
- कश्मीर में इस बार गर्म चिल्लई कलां
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। श्रीनगर और कश्मीर घाटी के कई अन्य स्थानों में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन न्यूनतम तापमान हिमांक बिंदु से ऊपर बना रहा। मौसम विभाग ने 26 से 28 दिसंबर के बीच बारिश/बर्फबारी होने का अनुमान लगाया है।
स्थानीय रूप से चिल्लई कलां के रूप में जानी जाने वाली कड़ाके की सर्दी की 40 दिनों की लंबी अवधि मंगलवार को शुरू हुई और 31 जनवरी को समाप्त होगी।
क्षेत्रीय मौसम विभाग के निदेशक, सोनम लोटस ने कहा, 26 दिसंबर (शाम) से 28 दिसंबर के दौरान ज्यादा तीव्रता का एक पश्चिमी विक्षोभ (डब्ल्यूडी) होने की संभावना है।
श्रीनगर में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान शून्य से 2.4 डिग्री नीचे, पहलगाम में शून्य से 1.3 डिग्री नीचे और गुलमर्ग में शून्य से 5.1 डिग्री नीचे दर्ज किया गया।
लद्दाख के द्रास शहर में माइनस 13.4, लेह में माइनस 6.9 और कारगिल में माइनस 6.4 दर्ज किया गया।
इस बीच जम्मू में रात का न्यूनतम तापमान 8.2, कटरा में 8.4, बटोटे में 4.0, बनिहाल में 3.8 और भद्रवाह में 2.3 रहा।
आईएएनएस
Created On :   24 Dec 2021 1:00 PM IST