- Home
- /
- मिड-डे- मील भोजन के लिए एक किलोमीटर...
मिड-डे- मील भोजन के लिए एक किलोमीटर दूर से पानी लाने को मजबूर हो रहे मासूम
डिजिटल डेस्क, डिण्डौरी। स्कूलों में मिलने वाले मिड-डे- मील भोजन के लिए मासूमों को कष्ट झेलना पड़ रहा है और उन्हें इस भोजन के लिए एक किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ता है। यह हालात अमरपुर विकासखण्ड अंतर्गत सक्का समीपस्थ ग्राम पंचायत कचनारी के हैं, जहां प्राथमिक शाला में विद्यार्थियों को प्रतिदिन ऐसे हालात से गुजरना पड़ रहा है और पीने सहित मिड-डे- मील भोजन के लिए पानी लाने के लिए एक किलोमीटर दूर गांव भागना पड़ता है।
इस संबंध में प्रधानाध्यापक का कहना है कि स्कूल परिसर में हैण्डपंप तो लगा हुआ है, लेकिन हैण्डपंप से पीला बदबूदार दूषित पानी निकल रहा है, जिससे बच्चों में बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है। इन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए उन्हें गांव से पानी लाने को कहा जाता है।
स्कूल से गांव की दूरी एक किलोमीटर है और ये मासूम बच्चे बर्तनों में पानी लेकर पैदल स्कूल तक पहुंचते है जो उनकी दिनचर्या में शामिल हो गया है। दूर से पानी लाने के कारण बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है और बच्चे यहां पर एक से दो पीरियड अटेंड नहीं कर पा रहे हैं। बताया जाता है कि पानी की समस्या को लेकर स्कूल प्रबंधन ने पीएचई से पानी की जांच किए जाने की भी अपेक्षा की है वहीं यहां पुन: हैण्डपंप लगाए जाने की भी मांग की, लेकिन अभी तक इस मामले में प्रशासनिक स्तर पर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया जिससे हालात बदत्तर है और मजबूरी में बच्चों को पानी लाना पड़ रहा है।
स्कूल में पढ़ते है 60 बच्चे
कचनारी प्राथमिकशाला में कक्षा पहली से लेकर पांचवी तक 60 बच्चे पढऩे आ रहे है। प्राथमिक शाला में पढऩे वाले इन नन्हें बच्चों को जहां गांव से एक किलोमीटर दूर प्रतिदिन आना-जाना पड़ता है वहीं उनके सामने पानी की समस्या भी परेशानी का सबब बन चुकी है जिसके लिए स्कूल प्रबंधन द्वारा उन्हें पैदल ही पानी लेने के लिए भेजा जाता है और वे पढ़ाई के समय मिड-डे- मील भोजन बनाने के लिए पानी भरने की जुगत में लगे रहते है। जिसके कारण अनेक विद्यार्थियों का कोर्स भी पूरा नहीं हो पा रहा है। यहां नन्हें विद्यार्थियों का कहना है कि उन्हें भोजन तभी मिलता है जब वे पानी लेकर आए। इसके लिए स्कूल में भी बच्चों का अलग-अलग ग्रुप बनाया गया है। जिसमें कक्षा चौथी और पांचवी के बच्चों को शामिल किया गया है।
Created On :   4 Oct 2017 9:23 PM IST