- Home
- /
- अमेरिका मे अनाथ हुई बच्ची...
अमेरिका मे अनाथ हुई बच्ची कोअंबोजागाई में परिजनों को सौंपा
डिजिटल डेस्क, बीड । बीड जिले के अंबाजोगाई तहसील के रुद्रवार दंपति की अमेरिका में संदिग्ध परिस्थिति में मृत्यु हो गई । उनकी मृत्यु के बाद उनकी चार साल की बेटी जो अनाथ हुई थी उसे सांसद सुप्रिया सुले की मदद से अंबाजोगाई स्थित रुद्रवार परिवार को सौंपा गया है। सुप्रिया सुले ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर इसकी जानकारी दी है उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि न्यू जर्सी यूएसए में महाराष्ट्र के अंबाजोगाई से रुद्रावार दंपति की संदिग्ध मौत के बाद वहां की अदालत ने उनकी चार साल की बेटी को भारत में रुद्रवार परिवार को सौंप दिया है। विदेश में अपने माता-पिता की छत्रछाया खो देने के बाद, इस लड़की को फिर से प्यार की छत्रछाया मिल गई । घटना के एक सप्ताह के भीतर, लड़की को रुद्रवार परिवार को सौंप दिया गया। इन सभी कार्यों को शीघ्र पूरा करने के लिए सुप्रिया सुले ने फेसबुक पर विदेश मंत्री एस जयशंकर और विदेश मंत्रालय के अधिकारियों को हार्दिक धन्यवाद दिया।
Created On :   8 May 2021 5:00 PM IST