ढाबे में काम कर रहा था बाल श्रमिक, टीम ने कराया मुक्त

Child labor was working in the dhaba, the team got it free
ढाबे में काम कर रहा था बाल श्रमिक, टीम ने कराया मुक्त
अकोला ढाबे में काम कर रहा था बाल श्रमिक, टीम ने कराया मुक्त

डिजिटल डेस्क, अकोला । पातूर तहसील में जिला बाल श्रमिक कृति दल ने छापा मारकर राजस्थानी ढाबे से एक बाल श्रमिक को मुक्त कर ढाबा मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। ज्ञात हो कि, बालकों को किसी काम पर रखना कानूनी अपराध है। बावजूद इसके परिवार चलाने के लिए लोग बच्चाें को दुकान, प्रतिष्ठान व होटलों में अथवा ढाबों में काम पर लगा देते हैं। जो गलत है। 

इन्होंने की कार्रवाई
सहायक श्रम आयुक्त अकोला कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सहायक कामगार आयुक्त राजू गुल्हाने के मार्गदर्शन में जिला बाल श्रमिक कृति दल ने छापामार कार्रवाई की। इस दल में सरकारी श्रम अधिकारी गौरवकुमार नालिंदे, दुकान निरीक्षक विनोद जोशी, किरण राठोड,पुलिस सिपाही मयुर उमाले, नितीन अहिर का समावेश था। इस दल ने पातूर तहसील के रामदेव राय के राजस्थानी ढाबे पर छापा मार कार्रवाई की। तथा इस दौरान एक बाल श्रमिक की मुक्तता की। इस मामले में ढाबा मालिक सुरेश रुपाराम बिष्णोई के खिलाफ पातूर शहर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। इस संदर्भ में बाल श्रमिक कृति दल ने अपील की है कि जिले के व्यापारी, औद्योगिक अास्थापना मालिक किसी भी बच्चे को काम पर न रखें अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

Created On :   5 Nov 2022 4:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story