मतदाता पंजीयन में चिखलदरा तहसील सबसे पीछे

Chikhaldara tehsil last in voter registration
मतदाता पंजीयन में चिखलदरा तहसील सबसे पीछे
कछुआ चाल मतदाता पंजीयन में चिखलदरा तहसील सबसे पीछे

विजय ऋषि, अमरावती । अमरावती विभाग की स्नातक सीट के चुनाव में मतदान करने वाले मतदाताओं द्वारा करवाए गए पंजीयन के आंकड़े सामने आए। इन आंकड़ों ने चौकाने के साथ ही जनप्रतिनिधियों पर एक प्रश्नचिन्ह खड़ा कर दिया। विशेष बात यह है कि विदर्भ का नदंनवन कही जाने वाली चिखलदरा तहसील में सिर्फ 346 पंजीयन होने से वह सबसे पीछे है। वहीं, अमरावती तहसील में कुल पंजीयन 56 हजार 629 के करीब आधे 27 हजार 803 पंजीयन हुए। इससे ऐसा लग रहा है कि स्नातक करने वाले गांवों को छोड़कर शहर की ओर पलायन कर रहे हैं। विशेष बात यह है कि जिले से सटी भातकुली तहसील दूसरी सबसे कम पंजीयन वाली तहसील है। इससे ऐसा भी अनुमान जताया जा रहा है कि स्नातक सीट के चुनाव से मतदाताओं का मोहभंग तो नहीं हो गया। क्योंकि अमरावती जिले में इस बार 25 फीसदी कम पंजीयन हुआ है।

ऐसी है स्थिति : जिले में कुल 56 हजार 629 मतदाताओं ने पंजीयन करवाया। इसमें 33 हजार 236 पुरुष और 23 हजार 329 महिलाएं और 64 तृतीय पंथी मतदाता शामिल हैं। जिले में 75 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

सबसे अधिक पंजीयन : जिले में अमरावती तहसील में सबसे अधिक 27 हजार 803 पंजीयन, दूसरे नंबर पर अचलपुर तहसील में 5 हजार 133 और तीसरे नंबर पर वरूड़ तहसील में 4 हजार 112 पंजीयन किए गए।

सबसे कम पंजीयन : जिले में सबसे कम पंजीयन चिखलदरा तहसील में 346, दूसरे नंबर पर भातकुली तहसील में 882 और तीसरे नंबर पर धारणी तहसील में 980 पंजीयन करवाए।
 

Created On :   6 Jan 2023 3:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story