- Home
- /
- नागपुर एयरपोर्ट से होकर अमरावती के...
नागपुर एयरपोर्ट से होकर अमरावती के लिए रवाना हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे
![Chief Minister Uddhav Thackeray leaves for Amravati via Nagpur Airport Chief Minister Uddhav Thackeray leaves for Amravati via Nagpur Airport](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2020/12/chief-minister-uddhav-thackeray-leaves-for-amravati-via-nagpur-airport_730X365.jpg)
डिजिटल डेस्क, नागपुर । मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे शनिवार को नागपुर एयरपोर्ट पर कुछ समय रुककर अमरावती के लिए रवाना हुए । वे अमरावती जिले में बाला साहेब ठाकरे समृद्धि महामार्ग का निरीक्षण करेंगे। इसके लिए ठाकरे नागपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा अमरावती के लिए रवाना हुए। नागपुर हवाई अड्डे पर संभागीय आयुक्त, डॉ. संजीव कुमार, जिला कलेक्टर रवीद्र ठाकरे ने उनका स्वागत किया । मुख्यमंत्री विशेष विमान से नागपुर पहुंचे थे। अमरावती जिले के नंदगांव खंडेश्वर में शिवानी रसूलपुर हेलीपैड से मौजे देउलगव्हाण पहुंचने के पश्चात समृद्धि महामार्ग का उन्होंने निरीक्षण किया।।
निरीक्षण पश्चात हेलीकॉप्टर द्वारा औरंगाबाद जिले के वैजापुर तालुका में मौजे गोलवाड़ी के लिए रवाना हुए। दोपहर पश्चात औरंगाबाद से मुंबई के लिए रवाना हो रहे हैं। बता दें कि नागपुर एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का स्वागत करने के लिए विभागीय आयुक्त व जिलाधिकारी के साथ अपर मुख्य सचिव मनोज सौनिक भी उपस्थित थे। संभागीय आयुक्त और कलेक्टर पहले ही नागपुर एयरपोर्ट पर मौजूद थे। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ मिलिंद नार्वेकर और अपर मुख्य सचिव मनोज सौनिक द्वारा भी नंदगाँव खंडेश्वर के लिए रवाना हुए। मुख्यमंत्री के नागपुर आगमन पर सांसद कृपाल तुमाने , राधेश्याम मोपलवार, दिलीप झलके, सुनील फुलारी, उपायुक्त नरुल हसन, बसवराज तेली, जिला पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राकेश ओला, वरिष्ठ हवाईअड्डा अधिकारी आबिद रूही, हवाई अड्डे के मुख्य सुरक्षा अधिकारी यशवंतराव सराटकर उपस्थित थे।
Created On :   5 Dec 2020 1:58 PM IST