अनुगूंज 2021 का आयोजन 12 और 13 मार्च को मुख्यमंत्री श्री चौहान करेंगे शुभारंभ!

Chief Minister Shri Chouhan will inaugurate Anugunj 2021 on March 12 and 13!
अनुगूंज 2021 का आयोजन 12 और 13 मार्च को मुख्यमंत्री श्री चौहान करेंगे शुभारंभ!
अनुगूंज 2021 का आयोजन 12 और 13 मार्च को मुख्यमंत्री श्री चौहान करेंगे शुभारंभ!

डिजिटल डेस्क | रतलाम मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित नृत्य, संगीत एवं नाट्य समारोह "अनुगूंज 2021" का शुभारंभ करेंगे। शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय में "कला से समृद्ध शिक्षा" "अनुगूंज 2021" समारोह 12 फरवरी को सायं 6:30 बजे होगा। स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री श्री इन्दर सिंह परमार समारोह की अध्यक्षता करेंगे। "एक भारत श्रेष्ठ भारत" की अवधारणा पर अनुगूंज 2021 का आयोजन 12 एवं 13 मार्च को किया जा रहा है। उप सचिव श्रीमती अनुभा श्रीवास्तव ने बताया कि अनुगूंज समारोह स्कूल शिक्षा विभाग का एक रचनात्मक प्रयास है, जो विद्यार्थियों की शिक्षा के साथ-साथ उनके रचनात्मक और सर्वांगीण विकास पर केंद्रित है।

कार्यक्रम के दौरान कोरोना गाइडलाइन और आवश्यक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित किया जाएगा। अनुगूंज 2021 का लाइव प्रसारण राज्य शिक्षा केंद्र, विमर्श और जनसंपर्क के यूट्यूब चैनल के साथ सीएम मध्यप्रदेश, जनसंपर्क और स्कूल शिक्षा विभाग के फेसबुक और ट्विटर पेज पर किया जाएगा। शासकीय शालाओं के 400 से अधिक छात्र-छात्राएँ दो दिवसीय कार्यक्रम में नृत्य, वादन, गायन और नाटकों की प्रस्तुति करेंगे। अनुगूंज के प्रथम दिवस "धनक" में विद्यार्थियों द्वारा हारमोनी और ऋतु आहांद जैसे संगीतमय स्वर-गीतों के साथ भरतनाट्यम, ओडिसी और मयूरभंज छाऊ जैसे शास्त्रीय नृत्यों की ओजपूर्ण प्रस्तुति दी जाएगी। द्वितीय दिवस "रंगकार" में जातक कथा आधारित निर्द्वंद और मणिपुरी नाटक मिजाओगी खोंगचट की सजीव प्रस्तुति दी जाएगी।

Created On :   12 March 2021 3:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story