आयुष्मान भारत निरामयम मध्यप्रदेश योजना के हितग्राहियों से मुख्‍यमंत्री श्री चौहान ने किया वर्चुअल संवाद!

Chief Minister Shri Chouhan held virtual dialogue with the beneficiaries of Ayushman Bharat Niramayam Madhya Pradesh Yojana!
आयुष्मान भारत निरामयम मध्यप्रदेश योजना के हितग्राहियों से मुख्‍यमंत्री श्री चौहान ने किया वर्चुअल संवाद!
आयुष्मान भारत निरामयम मध्यप्रदेश योजना के हितग्राहियों से मुख्‍यमंत्री श्री चौहान ने किया वर्चुअल संवाद!

डिजिटल डेस्क | मन्दसौर आयुष्मान भारत निरामयम मध्यप्रदेश योजना के हितग्राहियों से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा वर्चुअल संवाद किया गया। आयुष्मान भारत निरामयम हितग्राहियों के सम्मेलन में मुख्यमंत्री जी द्वारा 2.50 करोड़ वा आयुष्‍मान कार्ड वितरण किया गया।

इस कार्यक्रम को सुशासन भवन के वीसी कक्ष में देखा एवं सुना गया।

वर्चुअल संवाद सम्मेलन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ के एल राठौर, आयुष्मान भारत निरामयम नोडल अधिकारी डॉ.एके नकुम, जिला मीडिया अधिकारी डॉ एमएल कश्यप, जिला कोऑर्डिनेटर आयुष्मान भारत श्री दिनेश तंवर तथा जिन हितग्राहियों को आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत लाभान्वित किया गया है उनमें श्री कचरू लाल पाटीदार देहरी, श्रीमती नंदू बाई नरसिंहपुरा, श्रीमती भोहना बाई सिंधपन, श्री सैयद निसार अली गरोठ, श्रीमती जमीला बी मंदसौर एवं श्री शंभूलाल आदि वर्चुअल संवाद कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Created On :   4 Aug 2021 10:47 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story