- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- खंडवा
- /
- अंकुर कार्यक्रम के तहत वीडियो...
अंकुर कार्यक्रम के तहत वीडियो कान्फ्रेंस में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किया संबोधित!
डिजिटल डेस्क | खण्डवा अगर वृक्षारोपण नहीं किया गया और पेड़ नहीं बचाये गए तो आने वाली पीढ़ी का धरती पर रहना मुश्किल होगा। यह बात शनिवार को विश्व पर्यावरण दिवस अवसर पर अंकुर कार्यक्रम के तहत आयोजित वीडियो कान्फ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कही गई। आपने कहा कि एक प्रौढ़ वृक्ष वर्षा ऋतु में लाखों लीटर पानी सौखता हैं तथा वर्षा समाप्त होने पर यहीं वृक्ष की जड़े एक-एक बूंद पानी छोड़ती है, जिससे नदियों की धार बनती है। इसलिए हर व्यक्ति को पेड़ लगाना चाहिए और उन्हें संरक्षण देकर बड़ा करना चाहिए। हर व्यक्ति हर साल एक पेड़ जरूर लगायें और अगर इस दिन समय न मिले तो वह अपने माता पिता की स्मृति दिवस पर एक-एक पौधा जरूर रोपे और उसको संरक्षण दें।
वह बड़ा होकर वृक्ष बनेगा और प्राण वायु देगा। यह कार्य सभी शैक्षणिक संस्थाएं और प्रायवेट संस्थाएं करें, जिससे पर्यावरण ठीक होगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अब बील्डिंग निर्माण परमिशन के साथ साथ वृक्ष लगाने के लिए भी आदेशित किया जायेगा। साथ ही हर व्यक्ति को जिन्होंने प्रधानमंत्री योजना अंतर्गत मकान निर्माण किया है वह अपने घर के सामने, बगल में एक एक वृक्ष अवश्य लगायें। जो भी व्यक्ति संस्था अधिक से अधिक पेड़ लगायेंगे उन्हें आने वाले वर्ष से प्राण वायु अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रकृति से उतना लो जितना उसकी भरपाई प्रकृति स्वयं कर सके। अगर वृक्ष को काटोंगे तो पर्यावरण जरूर बिगड़ेगा, इसलिए वृक्ष नहीं काटे उनका संरक्षण करें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस दौरान सभी से अपील की है कि वे वायु दूत एप के माध्यम से पंजीयन करायें तथा वृक्ष लगाकर एप पर अपलोड करें।
Created On :   5 Jun 2021 2:42 PM IST