औरंगाबाद औद्योगिक क्षेत्र में गुंडाराज खत्म करें मुख्यमंत्री

Chief Minister should end goondaraj in Aurangabad industrial area
औरंगाबाद औद्योगिक क्षेत्र में गुंडाराज खत्म करें मुख्यमंत्री
विपक्ष के नेता ने सीएम को लिखा पत्र  औरंगाबाद औद्योगिक क्षेत्र में गुंडाराज खत्म करें मुख्यमंत्री

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने औरंगाबाद के इंडस्ट्रियल एरिया में उद्यमियों पर हो रहे हमलों को गंभीर बताते हुए इसे तुरंत रोकने की मांग की है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लिखे पत्र में पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चला कर आरोपियों को जल्द से जल्द सजा दिलाई जानी चाहिए।  

मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में फडणवीस ने कहा कि संभाजी नगर (औरंगाबाद) के औद्योगिक नगरी में उद्योगों से जुड़े लोगों पर लगातार हमले हो रहे हैं। इस तरह की कई घटनाएं सामने आई हैं। बीते 8 अगस्त को भोगले उद्योग समूह के प्रबंध निदेशक नित्यानंद भोगले, उत्पादन प्रबंधक सोनगीरकर, कार्मिक प्रबंधक भूषण व्याहालकर पर बाहर से आए 10 से 12 गुंडों ने हमला किया था। इससे संबंधित वीडियो फुटेज पुलिस के पास उपलब्ध है। मामले में कुछ आरोपी गिरफ्तार किए गए हैंं तो कुछ फरार हैं। इसके बाद 10 अगस्त को श्री गणेश कोटिंग समूह पर हमला किया गया। लेबर का ठेका लेने कुछ वहां पर गए थे। विपक्ष के नेता ने कहा कि यहां कई तरह की दादागिरी चल रही है। 

होटल में खाना खाकर नहीं देते पैसे
पेट्रोल भरा कर पैसे न देना, होटल में खाना खाकर पैसे न देने, वाहनों की मरम्मत के बाद भुगतान न करने जैसी शिकायतें आम हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार पिछले 8-10 महिनों से इस तरह की शिकायतों बढी हैं। पुलिस से शिकायत करने पर पुलिस सामान्य धाराओं के तहत मामला दर्ज करती है जिससे अदालतों में सालों मुकदमे चलने के बाद भी मामूली सजा होती है। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं से राज्य में निवेश पर असर पड़ेगा। इस तरह के अपराधं में लिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। फडणवीस ने मुख्यमंत्री ने कहा कि आप इस मामले में खुद ध्यान देकर कार्रवाई सुनिश्चित करें। 


 

 


 

Created On :   18 Aug 2021 4:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story