- Home
- /
- मुख्यमंत्री कहते हैं कि नौजवानों की...
मुख्यमंत्री कहते हैं कि नौजवानों की गर्मी निकालेंगे, अब उनकी गर्मी निकालने का आ गया है समय : ओमप्रकाश राजभर
डिजिटल डेस्क, आजमगढ़ । अतरौलिया विधानसभा क्षेत्र के मेहिया पार में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए भासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने संबोधित करते हुए कहा कि अब प्रधानमंत्री भी साइकिल चलाने लगे हैं। आप लोग सरकार बनाइए हम दूध का दूध और पानी का पानी करा देंगे । उन्होंने कहा कि इस समय भाजपा के लोगों को मोतियाबिंद हो गया है, हमने कई जगह भाषण दिया, लेकिन जितनी गर्मी आजमगढ़ में है उतनी कहीं और नहीं है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा की नौजवानों की गर्मी निकाल देंगे, अब इनकी गर्मी निकालने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि सरकार बनी तो अब पुलिस, पीएसी और आर्मी की भर्ती में रिटन नहीं होगा, केवल फिजिकल होगा । भाजपा पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि लोग ललका साड़ से परेशान हैं, इसे हटाने के लिए इतना ईवीएम का बटन दबाइए की पूरी बटन ही दब जाए नहीं तो भाजपा के लोग फेवीक्विक लगा देंगे। उन्होंने कहा कि हम ऐसा कानून लाएंगे कि अगर गौशाला से सांड गायब हुए तो सीधा एफआईआर होगा और 5 साल तक घरेलू बिजली फ्री होगी। 24 करोड़ आबादी में सभी गरीब का इलाज फ्री होगा, वहीं शिक्षा में एक पाठ्यक्रम होगा जो बच्चे कान्वेंट में पढ़ेंगे, वहीं शिक्षा प्राइमरी विद्यालयों में भी लागू होगी और जरूरत पड़ी तो साइकिल भी फ्री में देंगे । वही सरकार बनने पर 6 महीने के अंदर जातिगत जनगणना कराएंगे । अब मोटरसाइकिल पर चलने पर तीन सवारी पर नहीं कटेगा चालान। उन्होंने कहा कि हम लोग जिस दिन एक हुए उसी दिन से भाजपा का सफाया तय हो गया। हमने 5 वर्ष पहले ही तय कर लिया था कि उत्तर प्रदेश से भाजपा को हटाना है तो अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना है। भाजपा पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि गोरखपुर में होर्डिंग लगी है, मुख्यमंत्री जी गायब है, वहीं गृहमंत्री पागल हो गए हैं, अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं। बच्चों को इंटर के बाद 12 में नाम लिखवा रहे हैं । उन्होंने कहा कि दिल्ली में जमाती थूक रहे थे तो करोना हो रहा था, अब स्वयं गृहमंत्री थूक लगाकर पम्पलेट लेकर करोना बांट रहे हैं । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी कहते हैं कि अच्छे दिन आएंगे जब अच्छे दिन नहीं थे तो गैस सिलेंडर ₹400 था आज तो अच्छे दिन आए हैं तो गैस सिलेंडर का दाम 1000 क्यों हो गया। उन्होंने कहा कि 7 मार्च को चुनाव के बाद 10 मार्च को यह गाना बजेगा कि मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है मतलब भाजपा का पूरी तरह से उत्तर प्रदेश से सफाया । उन्होंने जिक्र किया कि मेरे ऊपर कई बार भाजपा के लोगों ने हमला करवाया । चार चरण के मतदान में 5 सीटें इनको मिली है, अब पूर्वांचल तो बोनस होगा । राष्ट्रीय भागीदारी पार्टी के प्रेमचंद प्रजापति ने कहा कि अब वह समय आ गया है 66 भाइयों की हत्या हुई एक भाई जेल में है वही 750 किसानों की हत्या, अयोध्या में मंदिर के नाम पर पूरे देश को लूटा गया, वहीं महंगाई का आलम है कि उसका हिसाब चुकाने का समय आ गया है । पूर्व मंत्री बलराम यादव ने कहा कि किसान भाइयों नौजवान भाइयों बेरोजगार भाइयों अगर इज़्ज़त बचानी है तो यह आताताई सरकार को उखाड़ फेंकना होगा। विधायक डॉक्टर संग्राम यादव ने कहा कि भाजपा के लोग पूरी तरह से उत्तर प्रदेश के लोगों को छलने का काम किया है अब समय आ गया है यहां का हर नौजवान किसान बेरोजगार हिसाब लेगा । इस मौके पर एमएलसी गुड्डू यादव, चेयरमैन सुभाष चंद्र जायसवाल, प्रमुख चंद्रशेखर यादव, भीम निषाद, रामदुलार राजभर ,प्रेमचंद प्रजापति, सुभाष चंद्र यादव ,राधेश्याम यादव, संजय मिश्रा भालू समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Created On :   25 Feb 2022 7:26 PM IST