मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बोले- अभी और महंगी होगी बिजली, आयातित कोयले का पूरा इफेक्ट आना अभी बाकी

Chief Minister Bhupesh Baghel said - electricity will be more expensive now, the full effect of imported coal is yet to come
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बोले- अभी और महंगी होगी बिजली, आयातित कोयले का पूरा इफेक्ट आना अभी बाकी
छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बोले- अभी और महंगी होगी बिजली, आयातित कोयले का पूरा इफेक्ट आना अभी बाकी

डिजिटल डेस्क, रायपुर। आने वाले समय में राज्य में बिजली की दरों में और वृद्धि हो सकती है। यह संकेत केरल रवाना होने से पहले हेलीपैड पर मीडिया से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिए। उन्होंने कहा ‘तीन-चार हजार रुपए प्रति टन की जगह अगर विदेशों से 15 से 18 हजार रुपए टन का कोयला आएगा तो बिजली उत्पादन महंगा होगा ही।’ उन्होंने कहा, इस महंगे कोयले का अभी पूरा इफेक्ट आना बाकी है।

मुख्यमंत्री ने कहा, सैकड़ों यात्री ट्रेनों को बंद करने के बाद भी कोयला उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। जितनी इस देश में खदान है वह पूर्ति नहीं कर पा रही है। इसके कारण से केंद्र सरकार विदेशों से कोयला मंगवा रही है। एनटीपीसी के जितने भी पॉवर प्लांट हैं वे बिजली दर बढ़ाएंगे तो राज्य में बिजली की कीमत तो बढ़ेगी ही। उन्होंने कहा ‘अभी और तैयार रहिए। इसका पूरी तरह जब इफेक्ट आएगा तो बिजली का बिल और बढ़ जाएगा।’

Created On :   16 Sept 2022 7:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story