- Home
- /
- दिल्ली में CM केजरीवाल ने 24 मई तक...
दिल्ली में CM केजरीवाल ने 24 मई तक बढ़ाया लॉकडाउन, सोमवार सुबह 5 बजे तक जारी रहेंगी सख्तियां
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में हाल के दिनों में कमी देखने को मिल रही है, लेकिन महामारी की वजह से हो रहे मौतों के आंकड़ों में कोई खास बदलाव नहीं दिख रहा है। इस बीच कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए दिल्ली में लॉकडाउन 24 मई तक बढ़ा दिया गया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज इस बात का ऐलान किया है।
दिल्ली में लॉकडाउन एक हफ्ते के लिए बढ़ाया जा रहा है। अगले सोमवार सुबह 5 बजे तक के लिए लॉकडाउन बढ़ाया जा रहा है: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल pic.twitter.com/9sJZ8PL3RF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 16, 2021
केजरीवाल ने कोरोना संक्रमण की चैन तोड़ने के लिए 17 मई को खत्म होने वाले लॉकडाउन को एक हफ्ते बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा सीएम ने वैक्सीन की कमी पर केंद्र सरकार को चिठ्ठी भी लिखी है। केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में लॉकडाउन का अच्छा असर देखने को मिल रहा है। 26 अप्रैल के बाद से नए मामलों में धीरे-धीरे कमी भी आने लगी है और पिछले दो-तीन दिन में संक्रमण की दर भी घटती हुई देखी जा रही है। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन का इस्तेमाल हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर और संसाधन को मजबूत करने में किया गया।
केजरीवाल ने कहा, पिछले 24 घण्टे में साढ़े 6 हजार कोरोना केस आये हैं। संक्रमण दर भी शनिवार से 1% घटकर 10% तक आ गयी है। उम्मीद करता हूं कि अगले एक हफ्ते में ज्यादा रिकवरी होगी। धीरे धीरे दिल्ली ट्रैक पर आ रही है. वहीं पाबंदियां पहले जैसी ही रहेंगी। इससे पहले सीएम केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा कि करोना ने कहर ढाया हुआ है। लोग बहुत दुःखी हैं। ये वक्त एक दूसरे पर उंगली उठाने का नहीं, बल्कि एक दूसरे को सहारा देने का है।
Created On :   16 May 2021 12:08 PM IST