दिल्ली वाला दांव: पंजाब में केजरीवाल के तीन चुनावी वादे- 300 यूनिट फ्री बिजली, पुराने बिल माफ और 24 घंटे बिजली सप्लाई

दिल्ली वाला दांव: पंजाब में केजरीवाल के तीन चुनावी वादे- 300 यूनिट फ्री बिजली, पुराने बिल माफ और 24 घंटे बिजली सप्लाई

डिजिटल डेस्क, अमृतसर। पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली वाला दांव चल दिया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज (मंगलवार) चंडीगढ़ में एक रैली को संबोधित करते हुए तीन बड़े चुनावी वादे किए। 300 यूनिट मुफ्त बिजली, पुराने बिजली बिल माफ और 24 घंटे बिजली सप्लाई। 

 


केजरीवाल ने कहा, अगर पंजाब में हमारी सरकार बनेगी तो आपको 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिलेगी, घरेलू पुराने बिल को माफ किया जाएगा और पंजाब में 24 घंटे बिजली मिलेगा। पूरे देश में लगभग सबसे महंगी बिजली पंजाब में मिलती है, जबकि पंजाब में बिजली बनती है इसके बावजूद सबसे महंगी बिजली पंजाब में क्यों मिलती है? क्योंकि बिजली कंपनी और पंजाब की सरकारी सत्ता में गंदी साठगाठ है। 

केजरीवाल ने कहा कि गरीबों के बिजली के बिल 70 हजार आ रहे हैं। उनका क्या दोष है। कनेक्शन काट दिए जा रहे हैं। उन्हें सम्मान दिया जाएगा और कनेक्शन जोड़े जाएंगे। पुराने घरेलू बिजली के बिल हैं जो माफ होंगे। 300 यूनिट फ्री बिजली से 80% लोगों का बिजली का बिल जीरो हो जाएगा। ये केजरीवाल की गारंटी है, कैप्टन के वादे नहीं।

 

केजरीवाल ने कहा, उनके वादे 5 साल में पूरे नहीं हुए। हमारी सरकार जैसे ही बनेगी, 300 यूनिट बिजली और पुराने बिजली के बिल माफ होंगे। 24 घंटे बिजली देने में वक्त लगेगा। केजरीवाल ने पंजाब रवाना होते वक्त ट्वीट किया कि पंजाब के लिए ये नई सुबह है। अगले कुछ घंटों में मैं आपके बीच मौजूद रहूंगा।

बता दें कि अरविंद केजरीवाल के ये चुनावी वादे तब सामने आए जब कांग्रेस की सरकार में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर पर फ्री बिजली देने के वादे के लिए दबाव बनाया है। कांग्रेस चाहती है कि पंजाब के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली फ्री कर दी जाए। इसके बाद ही आम आदमी पार्टी ने भी बिजली और महंगाई को लेकर अपनी चुनावी स्ट्रैटजी तैयार की है। पंजाब में बिजली के बिल काफी बढ़े हुए आ रहे हैं। इसका विरोध सरकारी और गैर-सरकारी कर्मचारियों के साथ-साथ विपक्षी दलों ने भी किया है।

 

 

Created On :   29 Jun 2021 10:59 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story