मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जारी किए निर्देश, इन्फ्लूएंजा वायरस से रहें सावधान

Chief Medical and Health Officer issued instructions, beware of influenza virus
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जारी किए निर्देश, इन्फ्लूएंजा वायरस से रहें सावधान
पन्ना मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जारी किए निर्देश, इन्फ्लूएंजा वायरस से रहें सावधान

डिजिटल डेस्क,पन्ना। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. व्ही.एस. उपाध्याय ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सीजनल इन्फ्लूएंजा सर्दी, जुकाम के एच3एन2 वायरस से बचाव के लिए जारी निर्देशों के अनुक्रम में सावधानी बरतने की अपील की है। उन्होंने बताया कि कर्नाटक और हरियाणा में वायरस से मृत्यु के कन्फर्म केस के बाद इस पर विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है। सर्दी-जुकाम के लक्षण होने पर लगातार हाथ धोने, खांसते व छींकते समय मास्क पहनने, भीड-भाड वाले स्थान पर जाने से बचने, पर्याप्त तरल पदार्थ पीने, बुखार व शरीर में दर्द होने पर चिकित्सक के परामर्श से दर्द निवारक दवा लेने और अपने आंख व नाक को बार-बार छूने से बचने की सलाह दी गई है। साथ ही दूसरों से हाथ न मिलाने, सार्वजनिक स्थानों पर न थूकने सहित चिकित्सक के परामर्श के बगैर एन्टी बायोटिक न लेने के लिए भी कहा गया है।

Created On :   14 March 2023 11:38 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story