सर्वे दल के साथ संभावित संक्रमित मरीजों के घर पहुंचे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत!

Chief Executive Officer, District Panchayat reached home of potential infected patients with survey team!
सर्वे दल के साथ संभावित संक्रमित मरीजों के घर पहुंचे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत!
सर्वे दल के साथ संभावित संक्रमित मरीजों के घर पहुंचे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत!

डिजिटल डेस्क | सागर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. इच्छित गढ़पाले ने मंगलवार को नगर परिषद बिलहरा, सुरखी एवं ग्राम पंचायत खमकुआं जनपद पंचायत जैसीनगर में चल रहे किल कोरोला सर्वे कार्य का निरीक्षण किया।

नगर परिषद बिलहरा में दल के सदस्य द्वारा बताया गया कि वार्ड क्रमांक 5 में श्रीमती फूलरानी अहिरवार एवम रामबती अहिरवार एवम वार्ड क्रमांक 6 में श्रीमती रुकमणी अहिरवार को बुखार सर्दी खांसी के लक्षण है जिस पर दल के साथ वार्ड में जाकर संभावित संक्रमित मरीजों के घर पर पहुंचकर उनसे उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।

और उन्हें मेडिकल किट मिली के नही ये जानकारी ली। तीनो संभाबित मरीजों द्वारा बताया गया कि पहले से अब स्वस्थ महसूस कर रहे है।

साथ ही सीएमओ नगर परिषद बिलहरा को निर्देशित किया कि सर्वे कार्य की समीक्षा प्रति दिवस स्वयं करें एवं सर्वे अनुसार सर्दी खांसी बुखार जैसे लक्षण के मरीजों को मेडिकल किट वितरित करावे एवं आवश्यकता अनुसार मरीजों को कोविड केयर सेंटर में पहुचायैं|

Created On :   12 May 2021 2:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story