आरक्षक ने पत्नी-बच्चे के सामने युवक को पीटा वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने जारी किया नोटिस
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। कोरोना महामारी के चलते जिले में लगाए गए चार दिन के लॉकडाउन के पहले दिन रामपुर चैकपोस्ट पर चैकिंग के दौरान पत्नी और बच्चे के सामने एक शख्स से पुलिस आरक्षक ने मारपीट की। पुलिसकर्मी द्वारा की जा रही मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने दमुआ थाने में पदस्थ आरक्षक को शोकॉज नोटिस जारी किया है।
बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह लगभग दस बजे बैतूल के चिचोली से एक शख्स अपनी पत्नी और बच्चे के साथ छिंदवाड़ा आ रहा था। रामपुर चैकपोस्ट पर तैनात पुलिस आरक्षक हुलसीराम ने बाइक सवार दंपती को रोका और पूछताछ शुरू की। इस दौरान उनके बीच बहस शुरू हो गई और झूमाझपटी होने लगी। आरक्षक ने पत्नी और बच्चे के सामने युवक पर लाठी बरसाना शुरू कर दिया। युवक की पत्नी और बच्चे ने बीच-बचाव किया। इस मारपीट का वीडियो वहां मौजूद लोगों ने बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस मामले में तुरंत एक्शन लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने दमुआ थाने में पदस्थ आरक्षक हुलसीराम को शोकॉज नोटिस जारी किया है, हालांकि विवाद के बाद दंपती वापस लौट गए
क्या कहते हैं अधिकारी-
शनिवार सुबह जांच के दौरान विवाद की जानकारी मिली है। इस प्रकरण में आरक्षक को नोटिस जारी किया गया है।
विवेक अग्रवाल, एसपी
Created On :   2 Aug 2020 2:12 PM IST