प्रशांत बनर्जी को मिला ब्राजील सरकार का ‘ऑर्डर ऑफ डे रियो ब्रांको’ सम्मान
डिजिटल डेस्क, रायपुर। छत्तीसगढ़ के प्रशांत बनर्जी को ब्राजील सरकार ने ‘ऑर्डर ऑफ डे रियो ब्रांको’ सम्मान से नवाजा है। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के रहने वाले प्रशांत को भारत के पद्मश्री सम्मान के स्तर का यह सम्मान ब्राजील की संसद के अनुमोदन के बाद ब्राजील के राष्ट्रपति की ओर से भारत में ब्राजील के राजदूत आंद्रे कोरिया डे लागो के हाथों दिल्ली में प्रदान किया गया। पेंड्रा के ख्यात होम्योपैथी चिकित्सक और समाजसेवी रहे डॉ प्रणव कुमार बनर्जी के बेटे प्रशांत वर्तमान में सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोटिव मैन्युफैक्चरर्स ( एसआईएएम ) के कार्यकारी निदेशक हैं।
उन्हें यह सम्मान भारत-ब्राजील ऊर्जा समझौते तहत आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना में आयातित ईंधन की खपत को कम करने के उद्देश्य से वैश्विक जलवायु नियंत्रण, क्षेत्रीय वायु प्रदूषण रोकने और किसानों की आय दोगुनी करने की प्राथमिकता को लेकर किए जा रहे प्रयासों में योगदान के लिए दिया गया है। इस प्रोजेक्ट से देश का प्रति वर्ष 40 हजार करोड़ रुपयों का क्रूड आयात कम होने का अनुमान है।
Created On :   23 Jan 2023 11:02 PM IST