कोैशल विकास पर रसायन शास्त्र विभाग ने कार्यशाला का आयोजन संपन्न
डिजिटल डेस्क,पन्ना। शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय पन्ना के रसायन शास्त्र विभाग द्वारा महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.एच.एस.शर्मा के निर्देशन में कौशल विकास पर २५ मार्च २०२३ को कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के प्रारंभ में रसायन शास्त्र की विभागध्यक्ष श्रीमती मनोरमा गुप्ता द्वारा कार्यशाल के आयोजन के उद्देश्य की जानकारी देते हुए विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारण समय प्रबंधन, सृजनशीलता,नेतृत्व क्षमता एवं टीम वर्क के महत्व की जानकारी दी गई। कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ.एस.पी.एस परमार द्वारा कौशल विकास के साथ परीक्षा में अधिक अंक प्राप्त कर सफलता प्राप्त करने संबधी जानकारी दी गई। कार्यशाला में विषय वक्ता के रूप में उपस्थित कमला नेहरू शासकीय महाविद्यालय दमोह में पदस्थ सहायक प्राध्यापक बृजेन्द्र कुसमरिया द्वारा धीरूभाई अंबानी मार्क जकरबर्ग, सचिन तेंदुलकर, महेन्द्र सिंह धोनी आदि सफलतम व्यक्तियों के उदाहरण देते हुए कौशल विकास की उपयोगिता की जानकारी दी तथा कहा कि अपने कौशल विकास से ही किसी भी क्षेत्र में सफलता की ऊॅचाई तक पहँुचा जा सकता है। आयोजित कार्यशाला में रसायान शास्त्र विभाग के प्राध्यापक बृजेश दोहरे द्वारा आभार प्रदर्शन तथा सफल संचालन डॉ.श्वेता ताम्रकार द्वारा किया गया। कार्यशाला मेें प्रोसेसर आर.एन.दत्ता सहित डॉ.अमिता सिन्हा, डॉ.राजेश शर्मा सहित विभाग के छात्र-छात्रये शामिल हुए।
Created On :   26 March 2023 5:24 PM IST