बालक के चेहरे पर फेंका केमिकल, हालत गंभीर

Chemical thrown on boys face, condition critical
बालक के चेहरे पर फेंका केमिकल, हालत गंभीर
सतना बालक के चेहरे पर फेंका केमिकल, हालत गंभीर

डिजिटल डेस्क, सतना। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के कुसियरा में पुराने विवाद पर कुछ लोगों ने  बालक के चेहरे पर केमिकल डाल दिया, जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। लड़के को गंभीर हालत में उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि शनिवार शाम को तकरीबन 7 बजे सुंदरम पुत्र ओमप्रकाश वर्मा (14) बोरी में गेहूं लेकर घर की तरफ जा रहा था, तभी रास्ते पर घात लगाकर खड़े आरोपी नत्थूलाल वर्मा, विजय और रामगोपाल ने रोककर चेहरे पर कोई केमिकल डाल दिया, जिसकी जलन से लड़का चीख-पुकार मचाने लगा। उसकी गोहार सुनकर मां ममता वर्मा दौड़कर घर से बाहर आ गई, जिसे देखते ही आरोपी भाग निकले। महिला ने बेटे को तड़पते देख तुरंत पानी से मुंह धोया और पति व परिजनों को सूचना देते हुए आनन-फानन जिला अस्पताल ले आई। इस घटना में सुंदरम के चेहरे का दाहिना हिस्सा गर्दन तक झुलस गया है। उपचार शुरू होने के बाद कुछ राहत तो मिली, मगर पूरी तरह ठीक होने में काफी वक्त लग सकता है।

एक माह पहले बच्चों में हुआ था विवाद 

पीडि़त बालक के माता-पिता ने पुलिस को बताया कि लगभग एक माह पहले आरोपी नत्थूलाल वर्मा के बेटे से सुंदरम की मामूली कहासुनी हो गई थी, तभी से वह रंजिश मानने लगा था। उसी झगड़े का बदला लेने के लिए लड़के के चेहरे पर केमिकल फेंका गया है। इस शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, वहीं पीडि़त की मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर अपराध दर्ज किया गया है।

Created On :   17 April 2023 11:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story