वार्डर पर लगे हैें चेक पोस्ट, आसान नहीं रहा सीमा पार जाना

Check posts on warders, crossing the border is not easy
वार्डर पर लगे हैें चेक पोस्ट, आसान नहीं रहा सीमा पार जाना
वार्डर पर लगे हैें चेक पोस्ट, आसान नहीं रहा सीमा पार जाना

डिजिटल डेस्क  सीधी। जिले में लागू लाकडाउन के नियम कायदों का पालन कराने भले ही शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ ढिलाई दी गई हो पर वार्डर पर तगड़ी घेराबंदी की जा रही है। दूसरे जिले की सीमा में प्रवेश करने के पहले अनुमति को जरूरी कर दिया गया है। बिना अनुमति के वार्डर पार करना आसान नहीं रह गया है। 
ज्ञात हो कि विंध्य क्षेत्र के जिले भले ही ग्रीन जोन में शामिल हों पर कोरेाना वायरस के संक्रमण का खतरा अभी पूरी तरह से टला नहीं है। प्रदेश के कई जिलों में कोरोना पाजिटिव मरीजों के सामने आने के बाद अंदेशा बना हुआ है कि यदि कोई संक्रमित जिले या शहर से यहां आ पहुंचा तो बीमारी से लोगों को बचा पाना मुश्किल ही होगा। ऐसे में आवागमन के रास्तों में वार्डर पर चेकपोस्ट लगाकर कड़ी निगरानी की जा रही है। जिले से बाहर जाने वालों को भी बिना पास के नहीं जाने दिया जा रहा है। बाहर से आने वाले अगर किसी तरह से प्रवेश भी कर गये तो पकड़े  जाने पर क्वारेंटाईन किया जा रहा है। कुल मिलाकर शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में खरीदी आदि के लिये भले ही छूट दी गई हो पर वार्डर पर की जा रही चौकसी में किसी तरह की ढिलाई नहीं बरती जा रही है। 
कलेक्टर, एसपी ने चेकपोस्ट का किया निरीक्षण 
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी रवीन्द्र कुमार चौधरी तथा पुलिस अधीक्षक आर. एस. बेलवंशी द्वारा चुरहट तथा रामपुर नैकिन क्षेत्र का भ्रमण कर लाक डाउन के निर्देशों का प्रभावी क्रियान्वयन करते हुए कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के निर्देश दिए गए। उन्होंने मोहनिया एवं बघवार में बनाए गए चेकपोस्ट का निरीक्षण किया तथा बाहर से आने वाले लोगों की एंट्री रजिस्टर का निरीक्षण भी किया। कलेक्टर श्री चौधरी ने जिले से बाहर आने वाले सभी व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी रखने, उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर अनिवार्य रूप से 14 दिनों तक क्वारेंटाईन सेंटर में रखने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री चौधरी ने कहा कि जिले की सीमा को पूरी तरह से सील किया गया है, केवल अत्यावश्यक वस्तुओं को छोड़कर किसी भी प्रकार का परिवहन एवं आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। अत्यावश्यक परिस्थितियों में आवागमन के लिए पास जारी इन निर्देशो का कड़ाई से पालन किया जाना सुनिश्चित करें।
सोशल डिस्टैंसिंग के निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा शासकीय उचित मूल्य दुकान कुँआ एवं कटौली, गेंहू उपार्जन केंद्र कटौली तथा चुरहट एवं रामपुर नैकिन के बाजार क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी स्थानो में सोशल डिस्टैंसिंग के निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति लाक डाउन के निर्देशों का उल्लंघन करता है, उसके विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि पूरी सतर्कता एवं सजगता के साथ कार्य करें तथा जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम करें। भ्रमण के दौरान उपखण्ड अधिकारी चुरहट अभिषेक सिंह सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
 

Created On :   23 April 2020 7:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story